Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Investment Tips: एफडी जैसा ब्याज देती हैं ये सरकारी योजनाएं, यहां देखें पूरी लिस्ट
Government Investment Schemes: सोशल मीडिया के दौर में लोगों के बीच फाइनेंशियल जानकारी बढ़ रही है. ऐसे में देश के हर वर्ग और उम्र के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको सरकार समर्थित कई तरह की सरकारी स्कीम्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश करके आप 8 फीसदी से अधिक ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत ग्राहकों को सरकार 7.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है. इसमें आप कुल 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें स्कीम में आप 1,000 रुपये से लेकर 100 के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार जमा राशि पर 8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है. इस खाते को आप 10 वर्ष से कम उम्र की बच्ची के लिए खुलवा सकते हैं जिसमें हर साल 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करके आप 7.4 फीसदी ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में कुल 5 सालों के लिए सिंगल खाते में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करके महिलाएं 7.5 फीसदी तक ब्याज दर प्राप्त कर सकती है. यह सरकार द्वारा शुरू की गई नई स्कीम है.
पोस्ट ऑफिस की एक और स्कीम किसान विकास पत्र में निवेश करके आप 7.5 फीसदी तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसमें निवेश की गई राशि 115 दिन में डबल हो जाएगी.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.2 फीसदी तक का तगड़ा ब्याज दर मिल रहा है. इसमें आप अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -