Investment Tips: वरिष्ठ नागरिक इन स्कीम्स में निवेश कर पाएं तगड़ा रिटर्न, डिटेल्स में पढ़िए
Schemes for Senior Citizen: रिटायरमेंट के बाद हर व्यक्ति की कोशिश रहती है कि वह अपने रिटायरमेंट फंड को उन जगहों पर निवेश करें जिसे उसे बाद में तगड़ा रिटर्न मिल सकें. अगर आप भी अपने फंड के लिए सुरक्षित निवेश ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ शानदार निवेश ऑप्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक सरकारी स्कीम है जिसे खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही डिजाइन किया गया है. इस स्कीम में आप 60 साल के बाद निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
SCSS में निवेश करने पर आपको 7.6% का सालाना ब्याज दर मिलता है. यह महंगाई में आपको तगड़ा रिटर्न देने में मदद करता हैं. इस स्कीम में आप 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं.
रेपो रेट बढ़ने के बाद से तमाम बैंक अपनी ब्याज दरों में लगातार इजाफा कर रहे हैं. बहुत से बैंक अपने सीनियर सिटीजन को 7.50% तक का ब्याज दर अपनी बैंक एफडी पर ऑफर कर रहे हैं.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत अगर आप निवेश करके हर महीने एक फिक्स्ड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में सिंगल खाते में आप कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. वहीं ज्वाइंट खाते में आपको 9 लाख रुपये का रिटर्न मिलता है. इसमें आपको अधिकतम 6.6% ब्याज दर मिलता है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में 60 वर्ष से ऊपर उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. इसमें आप 1,000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश करके आप मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना के आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप 10 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -