Tax Saving Scheme: टैक्स सेविंग के लिए बना रहे हैं निवेश की प्लानिंग? इन स्कीम्स के बार में जरूर जान लें
Investment Tips for Tax Saving: नई वित्त वर्ष शुरू होने के साथ ही नौकरीपेशा व्यक्ति टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) में निवेश करना शुरू कर देते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति को निवेश की प्लानिंग नए वित्त वर्ष में ही शुरू कर देनी चाहिए. इसके बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी अलग-अलग स्कीम में निवेश करके बेहतर रिटर्न (Good Return Scheme) और टैक्स सेविंग दोनों का लाभ मिलेगा. तो चलिए हम आपको टैक्स सेविंग स्कीम्स के बारे में बताते हैं जिसमें आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Scheme) एक ऐसी सरकारी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा. इस स्कीम में आप 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करके आप इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट प्राप्त कर सकते हैं. निवेश की गई राशि पर आपको 7.1% का रिटर्न मिलता है.
नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक पेंशन स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में छूट का लाभ मिलता है. इसमें आपको दो तरह के निवेश का विकल्प मिलता है. पहला है टियर 1 जिसमें इनकम टैक्स की धारा 80CCD(1) के तहत छूट मिलता है. वहीं दूसरा टियर 2 जिसमें इनकम टैक्स की धारा 80CCD(1B) के तहत छूट मिलता है. इसमें आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा मिलती है.
अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करें. इस स्कीम के तहत आपको 7.4 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है. इसमें निवेश करके आप इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप खुद को और अपने परिवार को बीमारियों पर होने वाले खर्चों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) खरीदे. पति, पत्नी और बच्चों की बीमा पॉलिसी पर आपको 25,000 रुपये की छूट और माता-पिता की पॉलिसी पर आपको 50,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -