Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPO News: आईपीओ में पैसे लगाने की है प्लानिंग तो इन गलतियों को करने से बचें! नहीं होगा पैसों का नुकसान
IPO Mistakes: मार्केट कुछ समय के अंतराल के बाद कोई न कोई कंपनी अपना आईपीओ लाती ही रहती हैं. ऐसे में आप हर आईपीओ में पैसे निवेश करने से बचें.(PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी भी आईपीओ में पैसे निवेश केवल इंटरनेट और सोशल मीडिया की खबरों और रेव्यू के आधार पर न करें.(PC: Freepik)
किसी भी आईपीओ में पैसे लगाने से पहले कंपनी के बारे में खुद जानकारी जरूर जुटाएं.(PC: Freepik)
अगर कोई आईपीओ 1 से 2 दिन में oversubscribed हो जाता है तो ऐसे में लोग इसमें निवेश करने की होड़ में लग जाते हैं. ऐसा करने से बचें. हमेशा मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह पर ही आईपीओ में निवेश करें.(PC: Freepik)
हमेशा केवल उन फंड्स में ही निवेश करें जो केवल 1 से 2 साल तक मौजूद है.(PC: Freepik)
किसी भी फेक न्यूज के आधार पर निवेश करने से बचें. अपनी मार्केट रिसर्च करके ही आईपीओ में निवेश करें. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -