IPO Next Week: कमाई का मौका आया, अगले हफ्ते होगा 2500 करोड़ रुपये का खेल, खुल रहा 6 कंपनियों का आईपीओ
IPO Next Week: आईपीओ के लिहाज से अगला हफ्ता बहुत अहम होने वाला है क्योंकि दो प्रमुख कंपनियों समेत कुल 6 कंपनियों का आईपीओ खुलने वाला है. इसके जरिए 2500 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का प्लान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ अगले हफ्ते शेयर बाजार में खुलने वाला है. इस आईपीओ में आप 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच बोली लगा सकते हैं. वहीं, एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 12 दिसंबर को खुल जाएगा. इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ रुपये है. DOMS IPO का प्राइस बैंड 750 से 790 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. यह आईपीओ ग्रे मार्केट में खूब धूम मचा रहा है. यह फिलहाल 60.76 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है. अगर यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 1270 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं.
इसके अलावा फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ भी 13 दिसंबर को मार्केट में दस्तक दे रहा है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ जुटाने की कोशिश कर रही है. आईपीओ का प्राइस बैंड 469 से 493 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तय किया गया है.
investorgain.com के अनुसार India Shelter Finance का आईपीओ GMP पर 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में अगर यह स्थिति लिस्टिंग के दिन तक बनी रहती है तो शेयरों की लिस्टिंग 623 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से होगी.
Presstonic Engineering, SJ Logistics, Shree OSFM E-Mobility और Siyaram Recycling Industries का आईपीओ SME कैटेगरी में खुल रहा है.
Presstonic Engineering का आईपीओ 11 से 13 दिसंबर के बीच खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी 23.30 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. SJ Logistics का आईपीओ 12 से 14 दिसंबर के बीच खुलेगा और इसके जरिए कुल 48 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाए जाएंगे.
Shree OSFM E-Mobility और Siyaram Recycling Industries आईपीओ 14 से 18 दिसंबर के बीच खुल रहा है. Shree OSFM E-Mobility आईपीओ के जरिए 24 करोड़ रुपये और Siyaram Recycling Industries 23 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -