एक्सप्लोरर
IRCTC Dubai Tour Package: बुर्ज खलीफा सहित पूरा दुबई घूमने का शानदार ऑफर, IRCTC लेकर आया है बेस्ट एयर टूर प्लान
IRCTC Tour Package: अगर आप दिसम्बर में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है. देश में दुबई की सैर करने वालों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.
![IRCTC Tour Package: अगर आप दिसम्बर में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है. देश में दुबई की सैर करने वालों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/e8ccad89b6eb9741110f37f7c67284d71670939281520504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुबई टूर (PC- Freepik)
1/6
![भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन (IRCTC) ने दिसम्बर महीने में आपके लिए दुबई की सैर कराने का शानदार प्लान तैयार किया है. IRCTC के बेस्ट एयर टूर प्लान की बुकिंग के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/4acb08265b1d3b235fcb169b24b947af30d1d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन (IRCTC) ने दिसम्बर महीने में आपके लिए दुबई की सैर कराने का शानदार प्लान तैयार किया है. IRCTC के बेस्ट एयर टूर प्लान की बुकिंग के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं.
2/6
![IRCTC ने दुबई का 5 दिन और 4 रात का पैकेज तैयार किया है. इसके लिए कोलकाता एयरपोर्ट से 16 दिसंबर 2022 को सीधी उड़ान से यात्री दुबई पहुंचेंगे. प्रति यात्री करीब 1 लाख 7 हज़ार 170 रुपये का खर्चा आएगा. IRCTC ने यात्रियों के लिए विमान में सीटें ब्लॉक करने के लिए एयरलाइन से संपर्क किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/3fa13e33d4eb6b7852133cd4bc6be7dd54f51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC ने दुबई का 5 दिन और 4 रात का पैकेज तैयार किया है. इसके लिए कोलकाता एयरपोर्ट से 16 दिसंबर 2022 को सीधी उड़ान से यात्री दुबई पहुंचेंगे. प्रति यात्री करीब 1 लाख 7 हज़ार 170 रुपये का खर्चा आएगा. IRCTC ने यात्रियों के लिए विमान में सीटें ब्लॉक करने के लिए एयरलाइन से संपर्क किया है.
3/6
![नए साल 2023 पर दुबई घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने IRCTC से संपर्क करना शुरू कर दिया है. IRCTC ने दुबई से कोलकाता के लिए 20 दिसंबर 2022 को सीधी उड़ान के साथ यात्रा की वापसी होगी. यह यात्रा 4 रात और 5 दिन की होगी. इस दौरान पर्यटक बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, गुड नाइट, बेली डांस के साथ-साथ गाला डिनर और विश्व प्रसिद्ध मस्जिद सहित अबू धाबी के तमाम दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेंगे. साथ ही अबूधाबी की भी यात्रा शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/3759699e7ff535503d986c38ec7a72a4c23be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नए साल 2023 पर दुबई घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने IRCTC से संपर्क करना शुरू कर दिया है. IRCTC ने दुबई से कोलकाता के लिए 20 दिसंबर 2022 को सीधी उड़ान के साथ यात्रा की वापसी होगी. यह यात्रा 4 रात और 5 दिन की होगी. इस दौरान पर्यटक बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, गुड नाइट, बेली डांस के साथ-साथ गाला डिनर और विश्व प्रसिद्ध मस्जिद सहित अबू धाबी के तमाम दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेंगे. साथ ही अबूधाबी की भी यात्रा शामिल है.
4/6
![5 दिन 4 रात के इस टूर के दौरान पर्यटकों को दुबई और अबू धाबी के तमाम पर्यटक स्थल घूमने का मौका मिलेगा. इस यात्रा के दौरान हवाई जहाज से पर्यटकों को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा. सबसे पहले मिरेकल गार्डन का भ्रमण कराया जाएगा. पर्यटकों को पूरी यात्रा में भारतीय रेस्टोरेंट में खाने-पीने का इंतजाम मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/571116757bb59adf752bcb4f589ebfb716c74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
5 दिन 4 रात के इस टूर के दौरान पर्यटकों को दुबई और अबू धाबी के तमाम पर्यटक स्थल घूमने का मौका मिलेगा. इस यात्रा के दौरान हवाई जहाज से पर्यटकों को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा. सबसे पहले मिरेकल गार्डन का भ्रमण कराया जाएगा. पर्यटकों को पूरी यात्रा में भारतीय रेस्टोरेंट में खाने-पीने का इंतजाम मिलेगा.
5/6
![अगले दिन होटल में नाश्ते के बाद पर्यटकों को सिटी टूर के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद दोपहर में लंच के बाद दुबई के सबसे बड़े मॉल में आप खरीदारी कर सकते हैं. शाम के समय बुर्ज खलीफा का पर्यटक भ्रमण करेंगे और लाइट एंड साउंड का भी आनंद उठाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/0b13e15df6083dae085afc194a543c2dd6d8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगले दिन होटल में नाश्ते के बाद पर्यटकों को सिटी टूर के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद दोपहर में लंच के बाद दुबई के सबसे बड़े मॉल में आप खरीदारी कर सकते हैं. शाम के समय बुर्ज खलीफा का पर्यटक भ्रमण करेंगे और लाइट एंड साउंड का भी आनंद उठाएंगे.
6/6
![पर्यटकों को चौथे दिन डेजर्ट सफारी ले जाया जाएगा, साथ ही रात में पर्यटक बेली डांस और गाला डिनर का आनंद उठा सकते हैं. टूर के 5वें दिन आबू धाबी के फेरारी वर्ल्ड की यात्रा कराई जाएगी. यहां पर्यटक विश्व प्रसिद्ध शेख मस्जिद का भी भ्रमण करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/76398029f7454d715cdeea4a0383774405084.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्यटकों को चौथे दिन डेजर्ट सफारी ले जाया जाएगा, साथ ही रात में पर्यटक बेली डांस और गाला डिनर का आनंद उठा सकते हैं. टूर के 5वें दिन आबू धाबी के फेरारी वर्ल्ड की यात्रा कराई जाएगी. यहां पर्यटक विश्व प्रसिद्ध शेख मस्जिद का भी भ्रमण करेंगे.
Published at : 13 Dec 2022 08:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion