IRCTC Update: ट्रेन लेट होने पर आपको मिलती हैं ये फ्री सुविधा, ऐसे ले सकते है सेवाएं
काफी कम लोगो को जानकारी होगी, कि ट्रेन के देरी होने पर रेलवे की तरफ से आपको कई सेवाएं मुफ्त दी जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर खाने-पीने की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. बहुत कम यात्रियों को पता रहता है, लेकिन रेलवे नियमों में यात्रियों को कुछ अधिकार दिए हैं, जिनका फायदा आपको भी उठाना चाहिए. इसका लाभ तभी मिलेगा जब आपकी ट्रेन रेलवे की अवधि से ज्यादा लेट होगी.
एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को मुफ्त खाने-पीने की सुविधा मिलती है. यानी शताब्दी, दुरंतो और राजधानी जैसी ट्रेनों के यात्रियों के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकती है. अगर एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे या ज्यादा लेट होती है तो आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
रेलवे की कैटरिंग पॉलिसी के तहत अगर ट्रेन 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो यात्री को नाश्ता और हल्का भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
ऐसे में ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों में देरी होने पर यात्रियों को खाना और कोल्ड ड्रिंक या कॉफी-चाय ऑफर किया है. यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि रेलवे की ओर से यह बिलकुल मुफ्त उपलब्ध कराई है.
IRCTC आपकी ट्रेन लेट होने जाने पर दिन के मेन्यू के हिसाब से मील उपब्ध कराएगा. रेलवे ने यात्रियों को समय के अनुसार मील देने का सिस्टम बना रखा है.
यात्रियों को नाश्ते में चाय या कॉफी और दो बिस्कुट, शाम के नाश्ते में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस बटर के साथ दिया जाता है.
लंच और डिनर के तौर पर दो तरह का भोजन दिया जाता है. यात्रियों को दाल-चाव और अचार मिलेगा या पूड़ी, मिक्स-वेज सब्जी और अचार दिया जाएगा. इसके साथ नमक और कालीमिर्च की पैकेट भी अलग से दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -