एक्सप्लोरर
IRCTC Tour: गोवा के खूबसूरत Beach का लेना है मजा तो इस टूर पैकेज के जरिए बनाएं प्लान, जानें कितना लगेगा खर्च
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/b7e8368cedb4d3076ea0d98baf6313f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी गोवा टूर पैकेज (PC: Freepik)
1/7
![IRCTC Goa Tour Package: जब भारत के शानदार बीच की बात होती है तो उसमें गोवा के बीच का नाम जरूर शामिल होता है. गोवा अपनी खूबसूरती और मस्ती के लिए जाना जाता है. हर साल लाखों सैलानी गोवा आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/3834a58c66670fa61d017b3417ae18ef5bf3e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Goa Tour Package: जब भारत के शानदार बीच की बात होती है तो उसमें गोवा के बीच का नाम जरूर शामिल होता है. गोवा अपनी खूबसूरती और मस्ती के लिए जाना जाता है. हर साल लाखों सैलानी गोवा आते हैं.
2/7
![अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आपके लिए एक स्पेशल टूर (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. हम आपको इस टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/bf14afd9278d24a88341f799ec32c179e13c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आपके लिए एक स्पेशल टूर (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. हम आपको इस टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं.(PC: Freepik)
3/7
![IRCTC ने स्पेशल टूर पैकेज का नाम रखा है Goa Delights. इस टूर की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायपुर से होगी. यह पूरा पैकेज 4 दिन और 3 दिन का है. इस पैकेज में आपको कई गोवा की कई खूबसूरत कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मंडोवी रिवर क्रूज आदि की जगहों पर घूमने का मौका मिलता है. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/e8ad0ca15cffe8bfc50a4981393d0a596f144.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC ने स्पेशल टूर पैकेज का नाम रखा है Goa Delights. इस टूर की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायपुर से होगी. यह पूरा पैकेज 4 दिन और 3 दिन का है. इस पैकेज में आपको कई गोवा की कई खूबसूरत कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मंडोवी रिवर क्रूज आदि की जगहों पर घूमने का मौका मिलता है. (PC: Freepik)
4/7
![इस टूर की शुरुआत 15 अगस्त 2022 से होगी. टूर में आप फ्लाइट से ट्रैवल करने का मौका मिलता है और आप Comfort क्लास के जरिए ट्रैवल करेंगे. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/7b1670dfbab5883fca92d7def567974da603a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस टूर की शुरुआत 15 अगस्त 2022 से होगी. टूर में आप फ्लाइट से ट्रैवल करने का मौका मिलता है और आप Comfort क्लास के जरिए ट्रैवल करेंगे. (PC: Freepik)
5/7
![सबसे पहले आप रायपुर से दिल्ली आएंगे और फिर दिल्ली से गोवा फ्लाइट (Delhi to Goa Flight) से ही ट्रैवल करेंगे. इस पैकेज में आपको कई तरह की और सुविधाएं मिलेगी जैसे डिलक्स होटल में रुकने का मौका मिलेगा. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/5b0a3cdbeb1d1e1f873c0eb2460d48cc74a89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले आप रायपुर से दिल्ली आएंगे और फिर दिल्ली से गोवा फ्लाइट (Delhi to Goa Flight) से ही ट्रैवल करेंगे. इस पैकेज में आपको कई तरह की और सुविधाएं मिलेगी जैसे डिलक्स होटल में रुकने का मौका मिलेगा. (PC: Freepik)
6/7
![इसके साथ ही हर दिन आपको ब्रेकफास्ट और डिनर री सुविधा मिलती है. आपकी पूरी यात्रा का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. इसके साथ ही बुकिंग में GST शामिल होगी. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/ad30c961cd51f2770124006d9fb567eaaae1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही हर दिन आपको ब्रेकफास्ट और डिनर री सुविधा मिलती है. आपकी पूरी यात्रा का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. इसके साथ ही बुकिंग में GST शामिल होगी. (PC: Freepik)
7/7
![अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,825 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों को 24,840 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 24,660 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से का भुगतान करना होगा. इस टूर की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBSA09 पर विजिट कर सकते हैं. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/31c74aca3d3d6939a67ae2998ab0691b11669.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,825 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों को 24,840 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 24,660 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से का भुगतान करना होगा. इस टूर की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBSA09 पर विजिट कर सकते हैं. (PC: Freepik)
Published at : 02 Jul 2022 11:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion