IRCTC Tour: गोवा के खूबसूरत Beach का लेना है मजा तो इस टूर पैकेज के जरिए बनाएं प्लान, जानें कितना लगेगा खर्च
IRCTC Goa Tour Package: जब भारत के शानदार बीच की बात होती है तो उसमें गोवा के बीच का नाम जरूर शामिल होता है. गोवा अपनी खूबसूरती और मस्ती के लिए जाना जाता है. हर साल लाखों सैलानी गोवा आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आपके लिए एक स्पेशल टूर (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. हम आपको इस टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं.(PC: Freepik)
IRCTC ने स्पेशल टूर पैकेज का नाम रखा है Goa Delights. इस टूर की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायपुर से होगी. यह पूरा पैकेज 4 दिन और 3 दिन का है. इस पैकेज में आपको कई गोवा की कई खूबसूरत कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मंडोवी रिवर क्रूज आदि की जगहों पर घूमने का मौका मिलता है. (PC: Freepik)
इस टूर की शुरुआत 15 अगस्त 2022 से होगी. टूर में आप फ्लाइट से ट्रैवल करने का मौका मिलता है और आप Comfort क्लास के जरिए ट्रैवल करेंगे. (PC: Freepik)
सबसे पहले आप रायपुर से दिल्ली आएंगे और फिर दिल्ली से गोवा फ्लाइट (Delhi to Goa Flight) से ही ट्रैवल करेंगे. इस पैकेज में आपको कई तरह की और सुविधाएं मिलेगी जैसे डिलक्स होटल में रुकने का मौका मिलेगा. (PC: Freepik)
इसके साथ ही हर दिन आपको ब्रेकफास्ट और डिनर री सुविधा मिलती है. आपकी पूरी यात्रा का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. इसके साथ ही बुकिंग में GST शामिल होगी. (PC: Freepik)
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,825 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों को 24,840 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 24,660 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से का भुगतान करना होगा. इस टूर की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBSA09 पर विजिट कर सकते हैं. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -