एक्सप्लोरर
IRCTC Tour: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर थाईलैंड की करें यात्रा! ठहरने, खाने समेत मिलेंगी कई फैसिलिटी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/74b15b0aa7c6c97d6597b23ab4da24d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी थाईलैंड टूर (PC: Freepik)
1/6
![IRCTC Thailand Tour Package: इंडियन रेलवे (Indian Railway) अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर कई तरह की खास स्कीम लेकर लाता रहता है. आजादी के खास मौके यानी 15 अगस्त 2022 पर आप विदेश की यात्रा कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और भारतीय रेलवे थाईलैंड का स्पेशल टूर लेकर आए हैं. इसके जरिए आप थाईलैंड की बेहद खूबसूरत जगहों जैसे पटाया और बैंकॉक जैसे स्थानों पर धूम पाएंगे.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/e42aa90a5db97299617a7a29d02a84ab5abf7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Thailand Tour Package: इंडियन रेलवे (Indian Railway) अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर कई तरह की खास स्कीम लेकर लाता रहता है. आजादी के खास मौके यानी 15 अगस्त 2022 पर आप विदेश की यात्रा कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और भारतीय रेलवे थाईलैंड का स्पेशल टूर लेकर आए हैं. इसके जरिए आप थाईलैंड की बेहद खूबसूरत जगहों जैसे पटाया और बैंकॉक जैसे स्थानों पर धूम पाएंगे.(PC: Freepik)
2/6
![अगर आप भी अगस्त के महीने में कहीं विदेश घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज प्लान के डिटेल्स (IRCTC Thailand Tour Package) के बारे में बताते हैं.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/2a2d5af4cdfb862f5ccfffcd30b8136c878bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भी अगस्त के महीने में कहीं विदेश घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज प्लान के डिटेल्स (IRCTC Thailand Tour Package) के बारे में बताते हैं.(PC: Freepik)
3/6
![पैकेज में आपकी यात्रा कोलकाता से शुरू होगी. आप फ्लाइट के जरिए कोलकाता से बैंकॉक जाएंगे. इसके बाद बैंकॉक से पटाया जाएंगे और फिर पटाया से कोलकाता वापस आएंगे. यह पूरी यात्रा 6 दिनों और 5 रात की होगी. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/537562fe62c540139ba17ce9614e669e0cfd4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैकेज में आपकी यात्रा कोलकाता से शुरू होगी. आप फ्लाइट के जरिए कोलकाता से बैंकॉक जाएंगे. इसके बाद बैंकॉक से पटाया जाएंगे और फिर पटाया से कोलकाता वापस आएंगे. यह पूरी यात्रा 6 दिनों और 5 रात की होगी. (PC: Freepik)
4/6
![यह टूर पैकेज 11 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त 2022 को खत्म होगा. इस पूरे सफर में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/1f838bb5f847b96a60e40b6158fc633cf1e02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह टूर पैकेज 11 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त 2022 को खत्म होगा. इस पूरे सफर में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. (PC: Freepik)
5/6
![टूर में आपको पटाया (Pattaya) और बैंकॉक (Bangkok) की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यहां के प्रसिद्ध बुद्ध मंदिर के दर्शन का भी मौका मिलेगा. हर जगह आपको होटल में रुकने की सुविधा, कैब और ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/f16c9e16d9c863e17be37a013ec6b05ac6564.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टूर में आपको पटाया (Pattaya) और बैंकॉक (Bangkok) की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यहां के प्रसिद्ध बुद्ध मंदिर के दर्शन का भी मौका मिलेगा. हर जगह आपको होटल में रुकने की सुविधा, कैब और ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.(PC: Freepik)
6/6
![अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 44,200 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों को 38,068 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 38,068 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा. इस टूर की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHO030A पर विजिट कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/445ac1c36bfbdb5fc4ebd809a5de2d163303c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 44,200 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों को 38,068 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 38,068 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा. इस टूर की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHO030A पर विजिट कर सकते हैं.
Published at : 26 Jun 2022 12:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)