एक्सप्लोरर
IRCTC Tour: कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपने परिवार के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान! इस पैकेज का उठाएं लाभ
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/9792b2a90e3e22ae744f29e860af1ae8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी कश्मीर टूर पैकेज (PC: Freepik)
1/6
![IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है. हर साल लाखों सैलानी कश्मीर घूमने आते हैं. अगर आप भी जुलाई के महीने में कश्मीर में ट्रैवल करना है तो आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के स्पेशल टूर पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/151aef8f2f770611b166c3cce912486519245.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है. हर साल लाखों सैलानी कश्मीर घूमने आते हैं. अगर आप भी जुलाई के महीने में कश्मीर में ट्रैवल करना है तो आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के स्पेशल टूर पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं. (PC: Freepik)
2/6
![आईआरसीटीसी ने इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम रखा है HEAVEN ON EARTH. इस टूर की शुरुआत ओडिशा के भुवनेश्वर से होगी. इसके बाद आपको जम्मू और कश्मीर की कई खूबसूरत जगहों को देखने कै मौका मिलेगा. आप इस पैकेज में फ्लाइट के जरिए भुवनेश्वर से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर जाएंगे. इसके बाद आप गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग जाएंगे. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/bcce1f7f5792ae27c2153517fe4be87f93135.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी ने इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम रखा है HEAVEN ON EARTH. इस टूर की शुरुआत ओडिशा के भुवनेश्वर से होगी. इसके बाद आपको जम्मू और कश्मीर की कई खूबसूरत जगहों को देखने कै मौका मिलेगा. आप इस पैकेज में फ्लाइट के जरिए भुवनेश्वर से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर जाएंगे. इसके बाद आप गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग जाएंगे. (PC: Freepik)
3/6
![आपकी यात्रा 29 जुलाई 2022 को भुवनेश्वर से शुरू होगी. यह पूरा टूर 2 दिन और 3 रात का है. आपको इस पैकेज में कई खूबसूरत जगह और पहाड़ियां देखने को मिलेगी. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/96624ae7bd5331f61733e3ba9767faa2c678e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपकी यात्रा 29 जुलाई 2022 को भुवनेश्वर से शुरू होगी. यह पूरा टूर 2 दिन और 3 रात का है. आपको इस पैकेज में कई खूबसूरत जगह और पहाड़ियां देखने को मिलेगी. (PC: Freepik)
4/6
![इसके साथ ही श्रीनगर की फेमस और बेहद खूबसूरत डल झील के हाउसबोट में भी आपको एक दिन के लिए रुकने का मौका मिलेगा. आपको दर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/718dde0b85d657321e0b84cb32be366e030b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही श्रीनगर की फेमस और बेहद खूबसूरत डल झील के हाउसबोट में भी आपको एक दिन के लिए रुकने का मौका मिलेगा. आपको दर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. (PC: Freepik)
5/6
![आपकी पूरी यात्रा का ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा और इसके साथ ही आपको हर रात होटल में रुकने की व्यवस्था भी होगी. आप श्रीनगर से दिल्ली और फिर दिल्ली से भुवनेश्वर फ्लाइट से जाएंगे और आएंगे. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/ef8abaa824adfdb0fd0977f00155e3a7277a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपकी पूरी यात्रा का ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा और इसके साथ ही आपको हर रात होटल में रुकने की व्यवस्था भी होगी. आप श्रीनगर से दिल्ली और फिर दिल्ली से भुवनेश्वर फ्लाइट से जाएंगे और आएंगे. (PC: Freepik)
6/6
![अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,150 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों को 27,300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 26,060 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से का भुगतान करना होगा. इस टूर की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBA27B पर विजिट कर सकते हैं.(PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/5b36ccde223fbfd02fb73565f2599a4a66cbb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,150 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों को 27,300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 26,060 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से का भुगतान करना होगा. इस टूर की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCBA27B पर विजिट कर सकते हैं.(PC: Freepik)
Published at : 01 Jul 2022 08:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion