Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tour Package: धरती के स्वर्ग 'कश्मीर' की करनी है सैर तो IRCTC के इस स्पेशल टूर के बारे में जरूर जानें!
Kashmir Heaven on Earth Tour: कश्मीर को धरती का जन्नत माना गया है. यह अपनी खूबसूरती के कारण एक बेहद फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. हर साल पूरे देश से कश्मीर लाखों सैलानी घूमने आते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर का लाभ उठा सकते हैं. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह टूर पैकेज सितंबर के महीने का है. पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. इस पैकेज का नाम है Kashmir (Heaven on Earth). इस पैकेज में आपको मुंबई से फ्लाइट से श्रीनगर जाने का मौका मिलेगा.(PC: Freepik)
यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आप सबसे पहले फ्लाइट से मुंबई टू श्रीनगर जाएंगे. इसके बाद आप श्रीनगर से गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जाएंगे. इस पूरे पैकेज में आपको 3 रात श्रीनगर, 1 रात फेमस डल झील के हाउसबोट और रात पहलगाम में घूमने का मौका मिलेगा.(PC: Freepik)
आपको पूरे टूर में फ्लाइट से जानें आने की सुविधा के अलावा एक आईआरसीटीसी मैनेजर भी मिलेगा. इसके साथ ही हर दिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी आपको मिलेगी.(PC: Freepik)
हर जगह सैलानियों को जाने के लिए नॉन एसी बस की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज का फायदा उठाने के लिए आपके पास आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए. इसके साथ ही आपको फेस मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. इसके साथ ही आपको कोरोना वैक्सीन लगाना जरूरी है. इसके साथ ही यात्रा शुरू करने से 49 घंटा पहले कोरोना RT PCR टेस्ट जरूर करवाना होगा.(PC: Freepik)
अगर आप इस पैकेज की ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA50 पर विजिट करें. इस टूर पर अकेले जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 44,300 रुपये, दो लोगों को 35, 900 रुपये देना पड़ेगा. वहीं तीन लोगों को 34,700 रुपये का शुल्क देना होगा. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -