IRCTC Tour: पूर्वोत्तर राज्यों की सैर के लिए आईआरसीटीसी लाया है सस्ता टूर पैकेज, बुकिंग से पहले जान लें डिटेल्स
IRCTC North East Tour: पूर्वोत्तर राज्य अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी फेमस है. अगर आप भी नॉर्थ ईस्ट की सैर का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पैकेज का नाम है Jewel of North East Package Ex Lucknow. यह एक 10 दिन का ट्रेन पैकेज है जिसमें आपको पूर्वोतर की कई जगह जैसे गुवाहाटी, कामाख्या, शिलांग और चेरापूंजी की सैर का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज का लुत्फ हर सोमवार को उठाया जा सकता है. यह 11 दिन और 10 रात का टूर पैकेज है जिसमें आपको कामाख्या देवी मंदिर जैसी धार्मिक जगहों पर भी यात्रा करने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आप अपने बजट के हिसाब से 2 एसी और 3 एसी में से किसी एक में यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट की सुविधा मिल रही है. लंच और डिनर की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.
आईआरसीटीसी के नॉर्थ ईस्ट टूर में आपको लखनऊ के अलावा गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान और छपरा से बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा मिल रही है.
अगर आप 2nd एसी (Deluxe) पैकेज का चुनाव करते हैं तो ऑक्यूपेंसी के आधार पर 35,300 रुपये से लेकर 81,445 रुपये तक प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं कंफर्ट पैकेज (3rd एसी) 33,305 रुपये से लेकर 79,550 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -