Arunachal Pradesh Tour: IRCTC के टूर पैकेज से करें अरुणाचल प्रदेश की सैर, इन जगहों पर घूमने का मिल रहा मौका
Arunachal Pradesh Tour: देश के नार्थ-ईस्ट में बसा अरुणाचल प्रदेश राज्य अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में बहुत प्रसिद्ध है. अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसका नाम Arunachal-Land of Dawn lit Mountains है. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसके जरिए आपको कोलकाता से गुवाहाटी जाने और आने दोनों की फ्लाइट मिलेगी.
पैकेज पूरे 8 रात और 7 दिन का है. टूर में सैलानियों को ब्रेकफास्ट और डिनर कराया जाएगा.
पैकेज में आप अरुणाचल प्रदेश का दिरांग, तवांग और बोमडिला की सैर कर पाएंगे. इस पैकेज का लुत्फ आप 9 अक्टूबर से उठा सकते हैं.
सैलानियों को हर जगह रात में रुकने के लिए एसी रूम्स की सुविधा मिल रही है. हर जगह जाने के लिए एसी टूरिस्ट बस मिलेगा.
इस टूर के लिए आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से शुल्क देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 57,300 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 44,200 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 41,600 रुपये का शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -