एक्सप्लोरर
IRCTC Package: शिव भक्तों के लिए सुनहरा मौका! भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए सस्ते में करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
IRCTC Jyotirling Yatra: देश में अलग-अलग धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए रेलवे अक्सर कई तरह के स्पेशल टूर पैकेज लेकर आता रहता है. आज हम आपको एक ऐसे ही टूर पैकेज के बारे में बता रहे हैं.
![IRCTC Jyotirling Yatra: देश में अलग-अलग धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए रेलवे अक्सर कई तरह के स्पेशल टूर पैकेज लेकर आता रहता है. आज हम आपको एक ऐसे ही टूर पैकेज के बारे में बता रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/5314422fec9d4aabaa3924deafa116a71685798725883279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी, ज्योतिर्लिंगों यात्रा
1/7
![IRCTC Jyotirling Yatra Tour Package: अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और देश में स्थित अलग-अलग ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/27b86d9090cabf7ee47263b9cd1e7c9439f10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Jyotirling Yatra Tour Package: अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और देश में स्थित अलग-अलग ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
2/7
![इस टूर पैकेज में आपको द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन कराया जाएगा. इस पैकेज की शुरुआत गोरखपुर से होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/ebfbb7defa66aa8958484ccd52f1f90fd0f62.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस टूर पैकेज में आपको द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन कराया जाएगा. इस पैकेज की शुरुआत गोरखपुर से होगी.
3/7
![अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह पैकेज कुल 10 दिन और 9 रात का है. इसमें आपको ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/0674f7e1442c66788892ecfcb27fee671aee1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह पैकेज कुल 10 दिन और 9 रात का है. इसमें आपको ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा.
4/7
![इस पूरे पैकेज को कुल तीन क्लास में बांटा गया है. पहला इकोनॉमी क्लास, दूसरा स्टैंडर्ड क्लास और कंफर्ट क्लास. इन तीनों क्लास में आपको अलग-अलग तरह की सुविधा मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/8821c9f00b79e85d83e7b2b13830cacdfbbce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पूरे पैकेज को कुल तीन क्लास में बांटा गया है. पहला इकोनॉमी क्लास, दूसरा स्टैंडर्ड क्लास और कंफर्ट क्लास. इन तीनों क्लास में आपको अलग-अलग तरह की सुविधा मिलेगी.
5/7
![इस सभी क्लास में आपको होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सभी जगह जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/6cc47516f72b2f9bd3b4b9c8e9e7055ab9110.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस सभी क्लास में आपको होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सभी जगह जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलेगी.
6/7
![सभी यात्रियों को खाने के लिए मील की सुविधा मिलेगी. इस टूर पैकेज में स्लीपर क्लास में जाने वाले लोगों को 18,466 रुपये, 3 एसी क्लास के लिए 30,668 रुपये और 2 एसी के लिए आपको 40,603 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/38c4c2de699df52c4b751e463d0f01a82797c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सभी यात्रियों को खाने के लिए मील की सुविधा मिलेगी. इस टूर पैकेज में स्लीपर क्लास में जाने वाले लोगों को 18,466 रुपये, 3 एसी क्लास के लिए 30,668 रुपये और 2 एसी के लिए आपको 40,603 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
7/7
![यह यात्रा 22 जून, 2023 से शुरू होगी. बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर क्लिक करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/ccec2d4e293d81637ab0fa77b4edf2f8ed845.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह यात्रा 22 जून, 2023 से शुरू होगी. बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर क्लिक करें.
Published at : 03 Jun 2023 07:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)