Ayodhya Kashi Yatra: अयोध्या-काशी के लिए आईआरसीटीसी लाया स्पेशल टूर पैकेज, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें यात्रा
IRCTC Ayodhya Kashi Yatra: परिवार के साथ धार्मिक टूर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए अयोध्या और काशी टूर पैकेज लेकर आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह पूरा टूर 8 दिन और 7 रात का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट पुणे से वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और फिर वापस पुणे सफर करने का मौका मिल रहा है.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग आप पुणे, लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई, सूरत, वडोदरा, उज्जैन और संत हिरदाराम नगर में कर सकते हैं.
इस पैकेज में आपको वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, अयोध्या की श्री राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम देखने को मिलेगा.
इस पैकेज में आपको स्लीपर, 3 एसी और 2 एसी तीनों से सफर करने का मौका मिल रहा है. शुल्क और सुविधाएं आपके क्लास के हिसाब से तय की जाएंगी. मील में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी.
सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही आपको हर जगह होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है.
पैकेज का शुल्क 13,710 रुपये से शुरू होकर 29,700 रुपये प्रति व्यक्ति तक है. शुल्क क्लास के हिसाब से तय होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -