IRCTC Tour Package: कश्मीर की वादियों में छुट्टियां बिताने का शानदार मौका! मुफ्त में मिलेंगी कई सुविधाएं
IRCTC Kashmir Delight Package: शायद ही कोई होगा जिसे कश्मीर की खूबसूरत और दिलकश वादियां देखने का मन न करें. कश्मीर को न सिर्फ भारत का बल्कि धरती का स्वर्ग माना जाता है. हर साल लाख सैलानी कश्मीर की खूबसूरत वादियों का नजारा लेने आते हैं. अगर आप भी इस खूबसूरत वादियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको एक शानदार मौका दे रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईआरसीटीसी ने कश्मीर घूमने के लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज का नाम है कश्मीर डिलाइट एक्स बागडोगरा. भारतीय रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा देखों अपना देश अभियान के तहत Kashmir Delight नाम का एक पैकेज शुरू किया है. इस पैकेज में यात्रियों को कश्मीर की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.(PC: Freepik)
यह यात्रा कुल 7 दिन और 8 रात की होगी. इस पूरी यात्रा में आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और जम्मू घूमने का मौका मिलेगा. यह सफर 20 जून 2022 से शुरू होकर 27 जून 2022 तक चलेगा. (PC: Freepik)
सबसे पहले दार्जिलिंग के बागडोगरा से फ्लाइट पकड़कर यात्री श्रीनगर पहुंचेंगे. इसके बाद उनकी यात्रा शुरू हो जाएगी. इस पूरी यात्रा में सैलानियों को जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. यह टिकट Economy क्लास की होगी. इसके साथ ही आपको हर जगह लग्जरी होटल में रूकने की सुविधा मिलेगी. (PC: Freepik)
हर दिन आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही घूमते समय आपको हर जगह जाने आने के लिए बस की सुविधा भी मिलेगा. यात्रियों के सफर में उसके साथ टूर मैनेजर मौजूद होगा.(PC: Freepik)
इसके अलावा यात्रियों को माता वैष्णो देवी मंदिर भी घूमने का मौका मिलेगा. 26 जून को यात्री अपने माता वैष्णो देवी के दर्शन की यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद वह फ्लाइट से 27 जून को श्रीनगर से बागडोगरा वापस आ जाएंगे.(PC: Freepik)
इस पैकेज में यात्री की संख्या के अनुसार आपको शुल्क देना होगा. अकेले यात्रा करने पर आपको 55,110 रुपये चुकाने होंगे. वहीं दो लोगों को 40,710 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 39,780 रुपये का शुल्क देना होगा.बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -