एक्सप्लोरर
IRCTC Tour: आईआरसीटीसी इन तीन देशों के लिए लाया स्पेशल टूर, इंटरनेशनल सैर के लिए खर्च करने होंगे केवल इतने रुपये!
IRCTC International Tour: अगर आप भी विदेश घूमने के शौकीन हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए तीन शानदार इंटरनेशनल टूर लेकर आया है. हम आपको सभी के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
![IRCTC International Tour: अगर आप भी विदेश घूमने के शौकीन हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए तीन शानदार इंटरनेशनल टूर लेकर आया है. हम आपको सभी के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/025201cfeca4fe0bb8e787ea48753b101701160288156279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी इंटरनेशनल टूर
1/6
![IRCTC International Tour Package: भारत से हर साल लाखों की संख्या में सैलानी दुबई घूमने को जाते हैं. यह भारतीयों की पसंदीदा जगहों में से एक हैं. आईआरसीटीसी 12 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच दिल्ली से दुबई के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम Dazzling Dubai ex Delhi है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/6aafcb4ec8fb77928fbeda763466a14c5267a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC International Tour Package: भारत से हर साल लाखों की संख्या में सैलानी दुबई घूमने को जाते हैं. यह भारतीयों की पसंदीदा जगहों में से एक हैं. आईआरसीटीसी 12 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच दिल्ली से दुबई के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम Dazzling Dubai ex Delhi है.
2/6
![आईआरसीटीसी दुबई टूर एक एयर पैकेज है जिसमें आपको 6 दिन और 5 रात के लिए 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिलेगा. खाने पीने के साथ ट्रांसपोर्टेशन और दुबई के कई प्रमुख जगहों की सैर की सुविधा भी मिल रही है. इस टूर की शुरुआती दर 95,400 रुपये प्रति व्यक्ति है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/f74d6824dec2efa61d2ef23144fa7445ccc86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी दुबई टूर एक एयर पैकेज है जिसमें आपको 6 दिन और 5 रात के लिए 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिलेगा. खाने पीने के साथ ट्रांसपोर्टेशन और दुबई के कई प्रमुख जगहों की सैर की सुविधा भी मिल रही है. इस टूर की शुरुआती दर 95,400 रुपये प्रति व्यक्ति है.
3/6
![आईआरसीटीसी थाईलैंड के लिए भी स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Treasures of Thailand ex Mumbai. इसमें आपको मुंबई से बैंकॉक और पटाया जाने और घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर का लुत्फ आप 10 से 14 जनवरी 2024 के बीच उठा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/f627b0af8e0d7f7cbfb67a8278e21f69f8f95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी थाईलैंड के लिए भी स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Treasures of Thailand ex Mumbai. इसमें आपको मुंबई से बैंकॉक और पटाया जाने और घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर का लुत्फ आप 10 से 14 जनवरी 2024 के बीच उठा सकते हैं.
4/6
![थाईलैंड टूर में सभी यात्रियों को रेलवे की तरफ से फ्लाइट टिकट, होटल में ठहरने, मील और वीजा की सुविधा मिल रही है. इसमें आपको पटाया और बैंकॉक की सैर करने का मौका मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/c0df5de2678d5a0af0fab77b5d77029a7ce0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थाईलैंड टूर में सभी यात्रियों को रेलवे की तरफ से फ्लाइट टिकट, होटल में ठहरने, मील और वीजा की सुविधा मिल रही है. इसमें आपको पटाया और बैंकॉक की सैर करने का मौका मिलेगा.
5/6
![अगर आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल की सैर का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी इसके लिए भी स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इसका नाम है Mystical Nepal ex Mumbai. इस टूर का फायदा आप 9 जनवरी, 12 फरवरी और 4 मार्च 2024 को उठा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/57c0f69e8e3a6c1109101ee05a889460d9df1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल की सैर का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी इसके लिए भी स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इसका नाम है Mystical Nepal ex Mumbai. इस टूर का फायदा आप 9 जनवरी, 12 फरवरी और 4 मार्च 2024 को उठा सकते हैं.
6/6
![नेपाल के इस टूर में आपको कई प्रसिद्ध जगहों जैसे पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कर सकते हैं. इसमें आपको रहने, खाने और फ्लाइट की टिकट का लाभ भी मिलेगा. इस पैकेज की केवल 44,100 रुपये से हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/cae14f1bb32718f7f7f6e679bcc012e374fc7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेपाल के इस टूर में आपको कई प्रसिद्ध जगहों जैसे पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कर सकते हैं. इसमें आपको रहने, खाने और फ्लाइट की टिकट का लाभ भी मिलेगा. इस पैकेज की केवल 44,100 रुपये से हो रही है.
Published at : 28 Nov 2023 02:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)