Kashmir Tour: बर्फबारी का लेना है लुत्फ तो IRCTC के कश्मीर पैकेज में करें बुकिंग, सस्ते में रहने-खाने के साथ ये सारी फैसिलिटी
IRCTC Kashmir Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी देश और दुनिया के लिए कई तरह के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. आज हम आपको आईआरसीटीसी के कश्मीर एक्स इंदौर पैकेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पैकेज का नाम है Jannat – e - Kashmir जिसमें आपको कश्मीर के फेमस टूरिस्ट प्लेस जैसे श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग की सैर का मौका मिल रहा है.
यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको इंदौर श्रीनगर जाने और आने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की टिकट मिल रही है. यह पूरा ट्रिप 6 दिन और 5 रात का होगा. पैकेज की शुरुआत 18 मार्च को होगी. वहीं यह खत्म 23 मार्च को होगा.
इस पूरे पैकेज में आपको 4 रात होटल में ठहरने को मिलेगा, जिसमें तीन दिन का स्टे श्रीनगर में होगा और एक रात पहलगाम में रुकने का मौका मिल रहा है.
एक रात के लिए आपको श्रीनगर के हाउसबोट में भी ठहरने का मौका मिल रहा है. पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करना होगा.
इस पैकेज में आपको डल झील में शिकारा पर भी सैर करने का मौका मिलेगा. सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिल रहा है.
आईआरसीटीसी कश्मीर एक्स इंदौर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर 41,600 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 37,000 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 35,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -