IRCTC Tour: केवल इतने पैसे खर्च करके होगी सिंगापुर और मलेशिया की सैर, फ्लाइट टिकट के साथ मिलेंगी ये फैसिलिटी!
IRCTC Malaysia and Singapore Tour: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसके जरिए आप मलेशिया और सिंगापुर का सफर कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह एक एयर पैकेज है जिसमें आपको जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी. इस पैकेज का नाम Enchanting Singapore and Malaysia पैकेज है. यह एक कंफर्म टूर है.
इस पैकेज में सभी सैलानियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी. सबसे पहले आप दिल्ली से कुआलालंपुर जाएंगे. इसके बाद आपको वहां की प्रसिद्ध जगहों की सैर का मौका मिलेगा.
इसके बाद आप वहां से सिंगापुर जाएंगे. यहां आपको शहर के कई ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जगहों पर जाने का मौका मिलेगा. यहां आपको होटल, वीजा, एयर टिकट और एसी बस से सफर की सुविधा मिलेगी.
यह पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रात का है. इस पैकेज की शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी.
अगर आप इस पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 1,63,700 रुपये, दो लोगों को 1,34,950 रुपये और तीन लोगों को 1,18,950 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको शुल्क देना होगा. यह पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रात का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -