एक्सप्लोरर
Kerala Tour: केरल घूमने वालों के लिए खुशखबरी, केवल इतने खर्च में मिल रहा कोच्चि से लेकर थेक्कडी की सैर का मौका
Kerala Tour: अगर आप केरल घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके डिटेल्स के जानकारी दे रहे हैं.
![Kerala Tour: अगर आप केरल घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके डिटेल्स के जानकारी दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/8e653eb2a37d16821b4ce9bfce1b47ba1724418250317279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केरल की सैर के लिए आईआरसीटीसी एक स्पेशल और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके डिटेल्स बता रहे हैं.
1/6
![IRCTC Kerala Tour: केरल की सैर के लिए आईआरसीटीसी ने एक बेहद स्पेशल और सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसके जरिए आपको कोलकाता से केरल के कई सुंदर शहरों में घूमने का मौका मिल रहा है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/55951c3fae661b1ef9b48ac60d78da4e640c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Kerala Tour: केरल की सैर के लिए आईआरसीटीसी ने एक बेहद स्पेशल और सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसके जरिए आपको कोलकाता से केरल के कई सुंदर शहरों में घूमने का मौका मिल रहा है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
2/6
![इस पैकेज का नाम Kerala Vistas है. इसके जरिए आपको कोलकाता से कोच्चि जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिल रही है. यह पूरा लग्जरी पैकेज 8 दिन और 7 रात का है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/07bc314de23890688aa1ed53506f673be0b3f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज का नाम Kerala Vistas है. इसके जरिए आपको कोलकाता से कोच्चि जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिल रही है. यह पूरा लग्जरी पैकेज 8 दिन और 7 रात का है.
3/6
![इस पैकेज में आपको केरल के कई सुंदर शहर कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और त्रिवेंद्रम घूमने का मौका मिल रहा है. पैकेज का लुत्फ 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2024 के बीच उठाया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/63e8a1f1de7585d5dc70393959be06e4c1884.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज में आपको केरल के कई सुंदर शहर कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और त्रिवेंद्रम घूमने का मौका मिल रहा है. पैकेज का लुत्फ 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2024 के बीच उठाया जा सकता है.
4/6
![इस पैकेज में आपको हर जगह पर अच्छे 3 स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी मिल रही है. इस पैकेज में 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर शामिल हैं. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/329306cd66cdd4d971f0d4169ade71177fa61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज में आपको हर जगह पर अच्छे 3 स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी मिल रही है. इस पैकेज में 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर शामिल हैं. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.
5/6
![पैकेज में आपको कुमारकोम में हाउसबोट में भी ठहरने का मौका मिल रहा है. सैलानियों को हर जगह जाने के लिए एसी बस की फैसिलिटी मिल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/d985995379ca6201287e83c391122705487fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैकेज में आपको कुमारकोम में हाउसबोट में भी ठहरने का मौका मिल रहा है. सैलानियों को हर जगह जाने के लिए एसी बस की फैसिलिटी मिल रही है.
6/6
![केरल के इस डीलक्स टूर पैकेज के लिए आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से शुल्क देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 97,050 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क लगेगा. डबल ऑक्यूपेंसी में 76,450 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 72,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/ea902f3b4214e39ddd2f55f2fe9b8281d0a4b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केरल के इस डीलक्स टूर पैकेज के लिए आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से शुल्क देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 97,050 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क लगेगा. डबल ऑक्यूपेंसी में 76,450 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 72,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा.
Published at : 23 Aug 2024 06:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
जम्मू और कश्मीर
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion