एक्सप्लोरर
IRCTC Tour: गर्मियों की छुट्टी में कर सकते हैं लेह लद्दाख की खूबसूरत वादियों में सैर! जानिए कितना देना होगा शुल्क
Leh Ladakh Tour: लेह-लद्दाख में हर साल लाखों सैलानी घूमने जाते हैं. यह भारत के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. अगर आप भी यहां घूमना चाहते हैं तो IRCTC लाया है स्पेशल पैकेज.
![Leh Ladakh Tour: लेह-लद्दाख में हर साल लाखों सैलानी घूमने जाते हैं. यह भारत के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. अगर आप भी यहां घूमना चाहते हैं तो IRCTC लाया है स्पेशल पैकेज.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/d54b26b5ee0eceb23df206c312f1fa171682766100425279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी लेह लद्दाख टूर
1/6
![IRCTC Leh Ladakh Tour: यह टूर पैकेज दिल्ली से लद्दाख के लिए लॉन्च किया गया है. इस पैकेज को इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/828083ea438cfacb944c3a40796980bc8d947.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Leh Ladakh Tour: यह टूर पैकेज दिल्ली से लद्दाख के लिए लॉन्च किया गया है. इस पैकेज को इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया है.
2/6
![इस पैकेज की खास बात ये है कि इसमें आपको बहुत कम पैसे में लेह लद्दाख की सैर कर सकते हैं. यह टूर में आपको लेह, नुब्रा वैली, तुर्तुक पैंगोंग झील घूमने का मौका मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/d4259c3b1672bef2550a7f718bed19e3ac5af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज की खास बात ये है कि इसमें आपको बहुत कम पैसे में लेह लद्दाख की सैर कर सकते हैं. यह टूर में आपको लेह, नुब्रा वैली, तुर्तुक पैंगोंग झील घूमने का मौका मिलेगा.
3/6
![इस पैकेज के जरिए आप गर्मियों की छुट्टियों में यानी मई और जून के महीने में लेह-लद्दाख घूम सकते हैं. यात्रियों को आईआरसीटीसी की तरफ से 6 ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी सर्व किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/fc563ea2ee92d151d95aac4b59f34c97e4991.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज के जरिए आप गर्मियों की छुट्टियों में यानी मई और जून के महीने में लेह-लद्दाख घूम सकते हैं. यात्रियों को आईआरसीटीसी की तरफ से 6 ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी सर्व किया जाएगा.
4/6
![इस टूर में आपको फ्लाइट से जाने और आने की सुविधा मिलेगी. आप फ्लाइट दिल्ली से लेह और फिर दिल्ली वापस आएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/f29c594b8fd9124b6d4c4e0dd693ed7d13f1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस टूर में आपको फ्लाइट से जाने और आने की सुविधा मिलेगी. आप फ्लाइट दिल्ली से लेह और फिर दिल्ली वापस आएंगे.
5/6
![इस पैकेज में आपको जाने और आने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी. यह कैब नॉन एसी और शेयरिंग बेसिस पर होगा. इसके साथ ही आपको हर रात में रात में होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/bf3971dcd3b39b8c6df4325f603e6815f8aad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज में आपको जाने और आने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी. यह कैब नॉन एसी और शेयरिंग बेसिस पर होगा. इसके साथ ही आपको हर रात में रात में होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी.
6/6
![इमरजेंसी की स्थिति में हर व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा. इस पैकेज पर अकेले जाने पर आपको 46,950 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा. दो व्यक्ति के लिए 39,900 रुपये और तीन लोगों के लिए 38,990 रुपये का शुल्क देना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/e5e1712daa07f064d768ea97ac7c3b41bb994.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इमरजेंसी की स्थिति में हर व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा. इस पैकेज पर अकेले जाने पर आपको 46,950 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा. दो व्यक्ति के लिए 39,900 रुपये और तीन लोगों के लिए 38,990 रुपये का शुल्क देना होगा.
Published at : 29 Apr 2023 04:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)