Rajasthan Tour: आईआरसीटीसी के रॉयल राजस्थान टूर के जरिए बनाएं इन टूरिस्ट प्लेस की सैर का प्लान, जानें डिटेल्स
IRCTC Rajasthan Tour: राजस्थान अपनी संस्कृति के लिए देश और विदेश में बेहद फेमस है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने को आते हैं. ऐसे में आईआरसीटीसी राजस्थान के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पैकेज का नाम है Royal Rajasthan ex Mumbai पैकेज जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र के मुंबई से होगी. इस पैकेज पूरे 9 दिन और 8 रात का है.
इस पैकेज के जरिए आपको राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर जैसी शहरों में यात्रा करना का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आपको फ्लाइट से मुंबई से जयपुर आने और जाने का टिकट मिलेगा. इसके साथ ही जयपुर में दो दिन, 1 रात बीकानेर, 2 रात जयसलमेर, 1 रात जोधपुर और 2 रात उदयपुर में होटल में रूकने का मौका मिलेगा.
सभी यात्रियों को हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही हर जगह के लिए आपको लोकल टूरिस्ट गाइड भी मिलेगा.
इस पैकेज का लाभ आप 18 नवंबर, 23 दिसंबर और 20 जनवरी को उठा सकते हैं. अगर आप इस पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो 65,100 रुपये, दो लोगों को 50,100 रुपये और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,000 रुपये का शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -