Andaman Tour: IRCTC अंडमान के लिए लाया है स्पेशल टूर पैकेज, 6 दिन के टूर के लिए खर्च करने होंगे केवल इतने रुपये!
IRCTC Andaman Tour Package: साल 2024 में अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. आईआरसीटीसी Andaman with Baratan Insland नाम का स्पेशल पैकेज लेकर आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील आईलैंड की सैर का मौका मिल रहा है. इस पैकेज का लुत्फ 21 जनवरी और 11 फरवरी को आप उठा सकते है.
यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आपको ब्रेकफास्ट और लंच की सुविधा मिल रही है. यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
इस पैकेज में आपको हर जगह रुकने के लिए स्पेशल टूरिस्ट बस की फैसिलिटी भी मिल रही है. पोर्ट ब्लेयर पर आपको एक लग्जरी क्रूज में रुकने की सुविधा भी मिलेगी.
आपको पैकेज के हिसाब से सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी की सुविधा मिल रही है. सिंगल ऑक्यूपेंसी के पर आपको 54,700 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 44,800 रुपये और तीन लोगों के एक साथ कमरे में ठहरने पर 43,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
पोर्ट ब्लेयर में आपको Hotel King’s, हैवलॉक आइलैंड में Hotel Sences और नील आईलैंड में TSG Aura में ठहरने की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -