Bhutan Tour: भूटान की सुंदरता को देखने का मौका दे रहा IRCTC, सस्ते में हो जाएगी विदेश की सैर
IRCTC Bhutan Tour: भारत के पड़ोसी देश भूटान अपने पहाड़ों, शांत वातावरण और खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में फेमस है. अगर आप यहां की सैर का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए लखनऊ से भूटान के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी. इसमें आपको इंडिगो और DRUK Air लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से थिंपू जाने-आने का मौका मिलेगा.
पैकेज में आपको भूटान के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस पारो, थिंफू और पुनाखा की सैर का मौका मिल रहा है. पैकेज की शुरुआत 9 मई 2024 से होगी. इसमें कुल 35 लोगों की ऑक्यूपेंसी है.
यह पूरा टूर 7 दिन और 6 रात का है. पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधाएं मिल रही है. पूरे सफर के दौरान सैलानियों को आईआरसीटीसी एसी बस की सुविधा प्रदान करती रहेगी.
लखनऊ से भूटान जाने और आने के पूरे ट्रिप के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सुविधा प्रदान करेगी. सभी जगह ठहरने के लिए 3 स्टार होटल फैसिलिटी मिल रही है.
भूटान टूर के लिए शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी में 1,13,500 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 85,300 रुपये और तीन लोगों को 82,500 रुपये हिसाब से शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -