Bhutan Tour: IRCTC भारत के पड़ोसी देश घूमने के लिए लाया स्पेशल टूर, केवल इतने खर्च मिल रही कई सुविधाएं
Bhutan Tour: घूमने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता है. हम आपको आज आईआरसीटीसी के भूटान टूर के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पैकेज का नाम है 'Bhutan-The Land of Happiness'. यह इंटरनेशनल टूर पूरे 7 दिन और 6 रात का है. इसमें आपको भूटान के कई प्रमुख शहरों की सैर का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में सैलानियों को पारो, पुनाखा और थिंपू घूमने का मौका मिल रहा है. इस ट्रिप की शुरुआत 9 सितंबर, 2025 से मुंबई से होगी.
पैकेज में सैलानियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करनी होगी. पैकेज में सैलानियों को मुंबई से पारो जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिल रही है.
सैलानियों को पैकेज में 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. इसके साथ पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है.
सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 98,900 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 83,700 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 80,600 रुपये का शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -