एक्सप्लोरर
Ladakh Tour: लेह-लद्दाख के बर्फीले पहाड़ों का गर्मियों की छुट्टी में उठाएं मजा, लगेगा बस इतना खर्च
IRCTC Ladakh Tour: मई में लेह-लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

आईआरसीटीसी ने लेह-लद्दाख की सैर के लिए स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसके जरिए बेहद कम खर्च में आप बर्फीले पहाड़ों की सैर कर सकते हैं.
1/7

IRCTC Ladakh Tour: टूरिज्म के क्षेत्र में आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लेकर आता रहता है. हाल ही में आईआरसीटीसी ने लेह-लद्दाख के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसका नाम है Exotic Ladakh.
2/7

टूर की शुरुआत महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से होगी. यह एक फ्लाइट टूर है जिसमें सभी सैलानियों को मुंबई से लेह आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
3/7

इस पैकेज का लुत्फ आप 20 से 26 मई, 27 से 2 जून, 10 से 16 जून और 24 से 30 जून 2024 के बीच उठा सकते हैं.
4/7

यह पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रातों का है. लेह-लद्दाख टूर में आपको लेह, शाम वैली, नुब्रा, पैंगोंग और तुरतुक की सैर का मौका मिल रहा है.
5/7

लद्दाख टूर में आपको 3 दिन लेह, 2 रात नुब्रा के कैंप में और एक रात पैंगोंग झील के पास के टेंट में ठहरने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में सैलानियों को 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर की सुविधा भी मिल रही है.
6/7

इस पूरे पैकेज में सैलानियों को लोकल टूर गाइड और ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्रदान किया जाएगा.
7/7

लेह-लद्दाख पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी में 64,500 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 59,500 रुपये और तीन लोगों को 58,900 रुपये हिसाब से शुल्क देना होगा.
Published at : 06 Mar 2024 01:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
