IRCTC Bali Tour: बाली घूमने का आईआरसीटीसी लाया स्पेशल पैकेज, जानें किराये से लेकर अन्य डिटेल्स
IRCTC Bali Tour: इंडोनेशिया का बाली विश्व के सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट में से एक है. अगर आप साल 2024 में इंटरनेशनल टूर की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. यह टूर है बाली का.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पैकेज का नाम है Blissful Bali ex Kolkata. इस पैकेज में आपको कोलकाता से बाली आने और जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी. यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.
पैकेज में आपको हर जगह घूमने के लिए एयर कंडीशन बस की सुविधा मिल रही है. पैकेज में सभी सैलानियों को 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है.
पैकेज में सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिल रहा है. इसके साथ ही सभी जगह पर जाने आने की फीस और पार्किंग फीस भी पैकेज में ही शामिल है.
पैकेज का लाभ आप 11 अगस्त से कोलकाता से अगले पांच दिनों के लिए उठा सकते हैं.
बाली के टूर पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से 95,100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. सिंगल और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 81,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -