एक्सप्लोरर
Kerala Tour: केरल घूमने का शानदार मौका, आईआरसीटीसी के इस पैकेज में सस्ते में मिल रहीं कई सुविधाएं
Kerala Tour: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) सैलानियों के लिए केरल घूमने का शानदार मौका लेकर आया है. हम आपको पैकेज के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
![Kerala Tour: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) सैलानियों के लिए केरल घूमने का शानदार मौका लेकर आया है. हम आपको पैकेज के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/1482d39b267d033891d3049bb7ce8e7d1691236388747279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी केरल टूर
1/6
![IRCTC Kerala Tour: भारत के दक्षिण में बस केरल अपनी खूबसूरती के लिए देश और दुनिया बहुत फेमस है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने को आते हैं. आईआरसीटीसी केरल के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/468aae8ebe983e074b3791050a8533aadbf66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Kerala Tour: भारत के दक्षिण में बस केरल अपनी खूबसूरती के लिए देश और दुनिया बहुत फेमस है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने को आते हैं. आईआरसीटीसी केरल के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
2/6
![इस पैकेज का नाम है Splendid Kerala. इस पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से होगी. इसमें आपको जाने और आने के लिए फ्लाइट का टिकट मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/8fbe36034bd8c232037eac2ed3be32cad0ca0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज का नाम है Splendid Kerala. इस पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से होगी. इसमें आपको जाने और आने के लिए फ्लाइट का टिकट मिलेगा.
3/6
![यह पूरी यात्रा 6 दिन और 5 रात की है. इसमें आपको केरल के मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और कोच्चि घूमने का मौका मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/946a36981ed0a9fccae35bce5a87de81f155f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह पूरी यात्रा 6 दिन और 5 रात की है. इसमें आपको केरल के मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और कोच्चि घूमने का मौका मिलेगा.
4/6
![इस पैकेज आपको डीलक्स होटल में ठहरने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपको हाउस बोट में रात में मौका मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/8f4edb97ddee0c25bd92a7aaef8b7705c61f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज आपको डीलक्स होटल में ठहरने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपको हाउस बोट में रात में मौका मिलेगा.
5/6
![इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. हर जगह जाने के लिए आपको एसी बस की फैसिलिटी मिलेगी. इस पैकेज का लाभ आप 24 सितंबर से 29 सितंबर के बीच उठा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/35740c320cecc4cbfebe4e811949fa2f5998f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. हर जगह जाने के लिए आपको एसी बस की फैसिलिटी मिलेगी. इस पैकेज का लाभ आप 24 सितंबर से 29 सितंबर के बीच उठा सकते हैं.
6/6
![सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा. इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको 49,900 रुपये, दो लोगों को 36,500 रुपये और तीन लोगों को 33,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/8698d0c1facaafe037ccc4a16111377a23259.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा. इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको 49,900 रुपये, दो लोगों को 36,500 रुपये और तीन लोगों को 33,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
Published at : 06 Aug 2023 05:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)