एक्सप्लोरर
Sri Lanka Tour: IRCTC श्रीलंका के लिए लाया है स्पेशल 'द रामायण सागा' टूर, जानें किराये के डिटेल्स
Sri Lanka Tour: आईआरसीटीसी श्रीलंका के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको उसके डिटेल्स बता रहे हैं.

आईआरसीटीसी श्रीलंका के लिए रामायण टूर पैकेज लेकर आया है.
1/6

IRCTC Sri Lanka Tour: आईआरसीटीसी श्रीलंका में रामायण से जुड़ी जगहों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसके जरिए आपको श्रीलंका में रामायण के इतिहास से जुड़ी जगहों की सैर करने का मौका मिल रहा है.
2/6

इस पैकेज की शुरुआत भारत के हैदराबाद शहर से होगी. इस पैकेज का नाम है Sri Lanka Ramayana Yatra With Shankari Devi Shakthi Peeth Ex Hyderabad. यह एक फ्लाइट पैकेज है.
3/6

इसमें आपको हैदराबाद से कोलंबो के जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. पैकेज में सैलानियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है. आपको 3 स्टार होटल में रुकने का मौका मिलेगा.
4/6

इस पैकेज में आपको श्रीलंका के कोलंबो, दांबुला, कैंडी और नुवारा एलिया की सैर का मौका मिल रहा है.
5/6

यह पूरा पैकेज 5 दिन और 4 रात का है. इसमें आपको ब्रेकफास्ट लंच और डिनर तीनों की फैसिलिटी मिल रही है. पैकेज की शुरुआत 1 जून से होगी. पैकेज पूरे 5 दिन और 4 रात का है.
6/6

पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से तय होता है. पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी पर 62,660 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 51,500 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 49,930 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
Published at : 11 May 2024 04:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion