एक्सप्लोरर
कम पैसों में घूमें वियतनाम और कंबोडिया, IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म भारत और दुनिया के कई फेमस टूरिस्ट प्लेस के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. फिलहाल आईआरसीटीसी आपको कंबोडिया और वियतनाम की सैर का मौका दे रहा है.

आईआरसीटीसी वियतनाम और कंबोडिया की सैर के लिए सस्ता और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके डिटेल्स बता रहे हैं.
1/7

IRCTC Vietnam and Cambodia Tour: आईआरसीटीसी ने कंबोडिया और वियतनाम की सैर के लिए एक सस्ता हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी.
2/7

पैकेज में सैलानियों को साउथ-ईस्ट एशिया के दो देश कंबोडिया और वियतनाम में सफर करने का मौका मिलेगा. इन दोनों देशों का भारत का संस्कृति से विशेष लगाव है.
3/7

पैकेज की शुरुआत 18 अप्रैल 2024 को होगी. इसमें आपको 9 दिन और 8 रात वियतनाम और कंबोडिया में ठहरने का मौका मिलेगा.
4/7

इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिल रही है. पैकेज में कुल 35 सीटें हैं. सैलानी सबसे पहले लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से हनोई जाएंगे.
5/7

इस पूरे पैकेज में सैलानियों को खाने-पीने से लेकर वीजा, बीमा और टूर गाइड मिल रहा है. इसके साथ ही आपको हर जगह रुकने के लिए 4 स्टार होटल की सुविधा भी मिल रही है.
6/7

पैकेज में सैलानियों को कंबोडिया के अंगकोर वाट मंदिर, हनोई के नगोक सोन मंदिर, वियतनाम में क्रूज की सैर का मजा मिलेगा.
7/7

इस पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी पर सैलानी को 1,84,200 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 1,49,100 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 1,47,800 रुपये देने होंगे.
Published at : 19 Mar 2024 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion