एक्सप्लोरर
IRCTC Tour Package: सिंगापुर-मलेशिया घूमने का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, किफायती एयर टूर पैकेज में 3 स्टार की सुविधा
IRCTC Singapore Malaysia Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) देश और विदेश के लिए समय-समय पर घूमने के शानदार पैकेज लेकर आता रहता है. देखें इस बार क्या है खास...
![IRCTC Singapore Malaysia Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) देश और विदेश के लिए समय-समय पर घूमने के शानदार पैकेज लेकर आता रहता है. देखें इस बार क्या है खास...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/e5210ecd8f64507b5b53aa3d505ef5681676649668654504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी सिंगापुर टूर (PC: Freepik)
1/8
![आईआरसीटीसी देश और विदेश में कई जगहों पर घूमने का जबरदस्त मौका देता है. इस बार IRCTC आपके लिए किफायती एयर टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम SINGAPORE-MALAYSIA EX PATNA है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/8ae6f66cdec9831b7eb53ef7520e4ef3892b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी देश और विदेश में कई जगहों पर घूमने का जबरदस्त मौका देता है. इस बार IRCTC आपके लिए किफायती एयर टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम SINGAPORE-MALAYSIA EX PATNA है.
2/8
![इस पैकेज से आप एशिया के दो शानदार खूबसूरत देशों की यात्रा एक साथ कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के सिंगापुर और मलेशिया टूर के बारे में पूरी डिटेल्स हम आपको बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/78f4d8c6c8f26142863dac846f0753d42500c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज से आप एशिया के दो शानदार खूबसूरत देशों की यात्रा एक साथ कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के सिंगापुर और मलेशिया टूर के बारे में पूरी डिटेल्स हम आपको बताने जा रहे हैं.
3/8
![सिंगापुर-मलेशिया टूर की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से होगी. सबसे पहले यात्री पटना से फ्लाइट पकड़कर कोलकाता पहुंचेंगे. इसके बाद कोलकाता से फ्लाइट से आपको मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर ले जाया जाएगा. इसके बाद वहां से आपकी यात्रा शुरू होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/3fefe8fd609cb38dffeae8f1d0c0156b29a7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंगापुर-मलेशिया टूर की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से होगी. सबसे पहले यात्री पटना से फ्लाइट पकड़कर कोलकाता पहुंचेंगे. इसके बाद कोलकाता से फ्लाइट से आपको मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर ले जाया जाएगा. इसके बाद वहां से आपकी यात्रा शुरू होगी.
4/8
![IRCTC का यह टूर पैकेज 8 दिन और 7 रातों के लिए बनाया गया है. इस टूर में आपको सिंगापुर और मलेशिया की कई प्रसिद्ध जगहों को घूमने का मौका दिया जा रहा है. जिसे शायद कोई मिस नहीं करना चाहेगा. इस टूर की शुरुआत 23 मार्च 2023 को शुरू होकर वापसी 29 मार्च 2023 हो होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/bdc774dbe63e18606027f968c88d92309ca26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC का यह टूर पैकेज 8 दिन और 7 रातों के लिए बनाया गया है. इस टूर में आपको सिंगापुर और मलेशिया की कई प्रसिद्ध जगहों को घूमने का मौका दिया जा रहा है. जिसे शायद कोई मिस नहीं करना चाहेगा. इस टूर की शुरुआत 23 मार्च 2023 को शुरू होकर वापसी 29 मार्च 2023 हो होगी.
5/8
![इस टूर में आपको 3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा दी जा रही है. साथ ही फ्लाइट से आने-जाने का किराया इसमें शामिल है. आपको इस यात्रा में स्विमिंग, बीच स्पोर्ट्स, बाइकिंग, कयाकिंग, पिकनिक जैसी कई एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा. होटल में रुकने के लिए आपको 2 और 3 शेयर रूम का विकल्प मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/9c3e752cde8528f8b6265d3651bd0707f1b6e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस टूर में आपको 3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा दी जा रही है. साथ ही फ्लाइट से आने-जाने का किराया इसमें शामिल है. आपको इस यात्रा में स्विमिंग, बीच स्पोर्ट्स, बाइकिंग, कयाकिंग, पिकनिक जैसी कई एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा. होटल में रुकने के लिए आपको 2 और 3 शेयर रूम का विकल्प मिलेगा.
6/8
![सिंगापुर और मलेशिया में रुकने के लिए शानदार होटल में आपको हर दिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. आपको रात में नाइट सफारी में घूमने का मौका मिलेगा. साथ ही केबल कार, बाटू गुफाओं के साथ जेंटिंग डे ट्रिप का लुफ्त उठा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/fa43881bd5a3a4d1b623f44b830a04564b220.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंगापुर और मलेशिया में रुकने के लिए शानदार होटल में आपको हर दिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. आपको रात में नाइट सफारी में घूमने का मौका मिलेगा. साथ ही केबल कार, बाटू गुफाओं के साथ जेंटिंग डे ट्रिप का लुफ्त उठा सकते हैं.
7/8
![सिंगापुर और मलेशिया में आपको हर जगह जाने के लिए कैब की सुविधा दी जाएगी. आपको इस टूर के लिए एक गाइड मिलेगा. यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/411490d82a4fc90fdeb7c8015f14f1f1e5809.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंगापुर और मलेशिया में आपको हर जगह जाने के लिए कैब की सुविधा दी जाएगी. आपको इस टूर के लिए एक गाइड मिलेगा. यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा.
8/8
![इस पूरे टूर पैकेज के लिए आपको कम से कम 1,09,358 रुपये खर्च करने होंगे. यह शुल्क 2 और 3 लोगों को प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. वहीं एक व्यक्ति को अकेले 1,27,575 रुपये खर्च करना होगा. इस यात्रा के लिए डबल वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है. आपके पासपोर्ट की कम से कम 6 महीने की वैलिडिटी होनी चाहिए, जिससे आपको आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो. (सभी तस्वीरें का साभार: Freepik.com और ABP Live)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/f0f7affebb280b65f6dea625c3ae0c48a20fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पूरे टूर पैकेज के लिए आपको कम से कम 1,09,358 रुपये खर्च करने होंगे. यह शुल्क 2 और 3 लोगों को प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. वहीं एक व्यक्ति को अकेले 1,27,575 रुपये खर्च करना होगा. इस यात्रा के लिए डबल वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है. आपके पासपोर्ट की कम से कम 6 महीने की वैलिडिटी होनी चाहिए, जिससे आपको आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो. (सभी तस्वीरें का साभार: Freepik.com और ABP Live)
Published at : 17 Feb 2023 10:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)