IRCTC Tour Package:पशुपतिनाथ दर्शन का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC लाया है किफायती नेपाल टूर पैकेज, जानें डिटेल्स
IRCTC Nepal Tour: नेपाल भारत का पड़ोसी देश जहां हर साल लाखों सैलानी भारत से घूमने जाते हैं. नेपाल भारत और चीन के बीच हिमालय की गोद में बसा एक छोटा सा देश है. नेपाल में कई खूबसूरत और धार्मिक जगहें है जहां बहुत लोग जाते है. अगर आप नेपाल ट्रेवल करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टूर पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश के भोपाल से होगी. इस पैकेज का नाम है Naturally Nepal Ex Bhopal है. यह पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा.(PC: Freepik)
पैकेज कुल 6 दिन और 5 रात का है और इसकी शुरुआत 8 अगस्त 2022 को होगी. यह एक एयर पैकेज है जिसमें आप फ्लाइट के जरिए भोपाल से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू जाएंगे. इसके बाद वापस भी आप दिल्ली भोपाल फ्लाइट से ही आएंगे.(PC: Freepik)
आपको हर जगह रात में 3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आपको हर जगह ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.(PC: Freepik)
आपको हर जगह नेपाल में जाने के कैब का सुविधा और जगहों के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए टूरिस्ट गाइड मिलेगा. अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.(PC: Freepik)
इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 46,900 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों को 38,700 रुपये देने होंगे. वहीं तीन लोगों को 38,400 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBO031 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -