Tour Package: रामेश्वरम, मदुरई और केरल की बेहद कम खर्च पर करें सैर! जानें रेलवे के पैकेज में क्या है खास
IRCTC Tour Package of South India: अगर आप राजस्थान में रहते हैं और सितंबर से फरवरी के महीने में दक्षिण भारत की सैर की प्लानिंग बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक शानदार टूप प्लान किया है. इस टूर में आप साउथ इंडिया के कई प्रसिद्ध जगहों पर घूम सकते हैं. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप परिवार के साथ सर्दियों के छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC का यह प्लान बहुत किफायती है. इस पैकेज में आपको कन्याकुमारी, कोच्चि,मदुरई, मुन्नार, रामेश्वरम और तिरुवनन्तपुरम घूमने का मौका मिलेगा.(PC: Freepik)
यह दूर पैकेज पूरे 8 दिन और 7 रात का होगा. इसके साथ ही यह यात्रा राजस्थान के जयपुर से शुरू होकर कन्याकुमारी, कोच्चि,मदुरई, मुन्नार, रामेश्वरम और तिरुवनन्तपुरम और फिर जयपुर में ही खत्म होगी. इस पूरी यात्री में आपको कई प्रसिद्ध मंदिर जैसे मीनाक्षी अम्मन मंदिर, श्री कन्या कुमारी भगवती अम्मन मंदिर आदि जैसे कई मंदिर घूमने का मौका मिलेगा.(PC: Freepik)
आपको केरल की खूबसूरती को देखने का भी मौका मिलेगा. इस यात्रा को फ्लाइट से पूरी करेंगे. इसके साथ ही यह जगह आपको रात में रुकने के होटल की व्यवस्था भी मिलेगी. इसके साथ ही आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी आपको मिलेगी.(PC: Freepik)
होटल से मंदिर या घूमने के स्थान पर जाने के लिए आपको कैब की सुविधा भी मिलेगी. अगर इस टूर पर तीन लोगों के साथ जाते हैं तो आपको 43,650 रुपये चुकाने होंगे.(PC: Freepik)
वहीं दो लोगों को 51,980 प्रति व्यक्ति देना होगा. इसके साथ ही अकेले इस टूर पर जाना चाहते हैं तो आपको 67,165 रुपये देने होंगे. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJA06 पर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -