एक्सप्लोरर
Tour Package: नेपाल घूमने की बना रहे हैं प्लानिंग तो IRCTC के इस शानदार टूर का उठाए लुत्फ! जानिए पैकेज डिटेल्स
Nepal Tour Package: भारत के पड़ोस में बसा देश नेपाल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी नेपाल घूमने जाते हैं.
![Nepal Tour Package: भारत के पड़ोस में बसा देश नेपाल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी नेपाल घूमने जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/ab83245fdc3918dbc2f2d683db46b5d91669467675676279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी नेपाल टूर (फाइल फोटो)
1/6
![IRCTC Nepal Tour: अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप किफायती प्राइस में नेपाल घूम सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/4cb7d5340a3276de16bbeb52ebd7f7dfa3a61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Nepal Tour: अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप किफायती प्राइस में नेपाल घूम सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
2/6
![यह टूर पैकेज 17 दिसंबर 2022 को हैदराबाद से शुरू होगा. सबसे पहले सभी सैलानी फ्लाइट से हैदराबाद से गोरखपुर और फिर आगे काठमांडू जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/daebee44af5403db70563a63b08888ef1bae8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह टूर पैकेज 17 दिसंबर 2022 को हैदराबाद से शुरू होगा. सबसे पहले सभी सैलानी फ्लाइट से हैदराबाद से गोरखपुर और फिर आगे काठमांडू जाएंगे.
3/6
![इस पूरे टूर पैकेज में आपको लुम्बिनी, काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा. इस पूरे पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/14ee955a0008bfa3bb9acac91b27678295481.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पूरे टूर पैकेज में आपको लुम्बिनी, काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा. इस पूरे पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
4/6
![इसके साथ ही नेपाल में एक शहर से दूसरे शहर घूमने के लिए आपको बस की फैसिलिटी मिलेगी. सभी यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. यह पैकेज 5 दिन और 4 रात का है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/6fde9cdedea69889816424719ef7727958757.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही नेपाल में एक शहर से दूसरे शहर घूमने के लिए आपको बस की फैसिलिटी मिलेगी. सभी यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. यह पैकेज 5 दिन और 4 रात का है.
5/6
![इस पूरे टूर में आपको टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही आपको हर जगह रात में रुकने की सुविधा मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/5a9a5798d7436ba88787a135a1a2ed21ec928.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पूरे टूर में आपको टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही आपको हर जगह रात में रुकने की सुविधा मिलेगी.
6/6
![अगर आप इस पैकेज की ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHO6 पर विजिट करें. इस टूर पर अकेले जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 51,385 रुपये, दो लोगों को 41,990 रुपये देना पड़ेगा. वहीं तीन लोगों को 40,755 रुपये का शुल्क देना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/8a07fe12dd59fcbecd76f42535f9d42bd1d4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इस पैकेज की ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHO6 पर विजिट करें. इस टूर पर अकेले जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 51,385 रुपये, दो लोगों को 41,990 रुपये देना पड़ेगा. वहीं तीन लोगों को 40,755 रुपये का शुल्क देना होगा.
Published at : 27 Nov 2022 01:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)