एक्सप्लोरर
IRCTC Tour: सिंगापुर और मलेशिया की घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग IRCTC के स्पेशल टूर में कराएं बुकिंग! जानें किराया और टूर डिटेल्स
IRCTC Tour Package: इस पैकेज के जरिए आप क्वालालम्पुर में , बातू गुफाएं, बुकिट बिनतांग आदि जैसी कई जगह घूमेंगे. इस पैकेज में अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको 1,26,000 रुपये का शुल्क देना होगा.
![IRCTC Tour Package: इस पैकेज के जरिए आप क्वालालम्पुर में , बातू गुफाएं, बुकिट बिनतांग आदि जैसी कई जगह घूमेंगे. इस पैकेज में अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको 1,26,000 रुपये का शुल्क देना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/0113608c30526093d7db6c9ff42b94451665749803378279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलेशिया और सिंगापुर टूर
1/6
![Singapore and Malaysia Tour: आजकल हर साल बड़ी संख्या में लोग विदेश घूमने जाते हैं. सिंगापुर और मलेशिया हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/537a1c1e754ff13c34eea99c1f3d9c6b85e50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Singapore and Malaysia Tour: आजकल हर साल बड़ी संख्या में लोग विदेश घूमने जाते हैं. सिंगापुर और मलेशिया हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया हैं.
2/6
![यह एक एयर टूर पैकेज है जो 7 दिन और 6 रात का है. यह एक हवाई टूर पैकेज है जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी. इस पैकेज के जरिए 30 नवंबर 2022 को शुरू होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/b5f9956de3702f806bd2d3c3a06e4e3b5da1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह एक एयर टूर पैकेज है जो 7 दिन और 6 रात का है. यह एक हवाई टूर पैकेज है जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी. इस पैकेज के जरिए 30 नवंबर 2022 को शुरू होगा.
3/6
![इस पैकेज की शुरुआत में यात्री दिल्ली से क्वालालम्पुर जाएंगे और इसके बाद वहां से आप सिंगापुर और फिर दिल्ली वापस आकर आपकी यात्री खत्म होगी. इस पूरे पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/555a210be243519b0a37ef07361ac55ea0445.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज की शुरुआत में यात्री दिल्ली से क्वालालम्पुर जाएंगे और इसके बाद वहां से आप सिंगापुर और फिर दिल्ली वापस आकर आपकी यात्री खत्म होगी. इस पूरे पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
4/6
![इसके साथ ही यात्रियों को तीन स्टार होटल में रूकने की सुविधा भी मिलेगी. इस पूरे पैकेज में जाने और आने के लिए फ्लाइट के टिकट की सुविधा मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/f040399918fe205b0ea960db033ef4a6ca3b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही यात्रियों को तीन स्टार होटल में रूकने की सुविधा भी मिलेगी. इस पूरे पैकेज में जाने और आने के लिए फ्लाइट के टिकट की सुविधा मिलती है.
5/6
![इस पैकेज के जरिए आप क्वालालम्पुर में , बातू गुफाएं, बुकिट बिनतांग आदि जैसी कई जगह घूमेंगे. वहीं सिंगापुर में आपको नाइट सफारी ऐतिहासिक पार्लियामेंट हाउस, सुप्रीम कोर्ट और सिटी हॉल जैसी जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा.हर जगह आप एसी डीलक्स बस से यात्रा करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/5b0723e6088356fe9cd38a6041a1b0a438be5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज के जरिए आप क्वालालम्पुर में , बातू गुफाएं, बुकिट बिनतांग आदि जैसी कई जगह घूमेंगे. वहीं सिंगापुर में आपको नाइट सफारी ऐतिहासिक पार्लियामेंट हाउस, सुप्रीम कोर्ट और सिटी हॉल जैसी जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा.हर जगह आप एसी डीलक्स बस से यात्रा करेंगे.
6/6
![अगर आप इस पैकेज में अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको 1,26,000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. वहीं दो और तीन लोगों प्रति व्यक्ति 1,06,800 रुपये का शुल्क देना होगा. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO21 पर विजिट करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/a95a3241d87c0f14e08a1a8358b702330d0e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इस पैकेज में अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको 1,26,000 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. वहीं दो और तीन लोगों प्रति व्यक्ति 1,06,800 रुपये का शुल्क देना होगा. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDO21 पर विजिट करें.
Published at : 14 Oct 2022 06:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)