Ladakh Tour: आईआरसीटीसी लद्दाख के लिए लाया 7 दिन का स्पेशल टूर पैकेज, जानें कितना लगेगा खर्च
IRCTC Ladakh Tour: आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको लद्दाख की सैर करने का मौका मिल रहा है. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलद्दाख के इस टूर पैकेज का नाम है Discover Ladakh with IRCTC ex Delhi. यह पैकेज पूरे 6 रात और 7 दिन का है. पैकेज की शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी.
पैकेज में आपको लद्दाख के कई फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसे लेह, शाम वैली, नुब्रा, तुरतुक, थांग जीरो प्वाइंट और पैंगोंग की सैर का मौका मिल रहा है. पैकेज की शुरुआत 24 अगस्त और 24 सितंबर से होगी.
यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको दिल्ली से लेह जाने और आने दोनों तरफ के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
इस पैकेज में सैलानियों के आराम का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसमें आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. पैकेज में 6 लंच और डिनर शामिल हैं. लंच की व्यवस्था आपको खुद करना होगी.
लेह-लद्दाख के इस पैकेज में आपको पैसे ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देने होंगे. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 46,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं, दो लोगों को 44,700 रुपये और तीन लोगों को 42,800 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -