Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC Tour: भुवनेश्वर की करनी है सैर तो IRCTC आपके लिए लाया है शानदार पैकेज! जानें कितना खर्च करना होगा पैसा
IRCTC Bhubaneswar Package: भारत का पूर्वी राज्य राज्य ओडिशा (Odisha) समुद्र के किनारे बसा हुआ है. यह राज्य अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और और शानदार मंदिरों के लिए पूरे देश में जाना जाता है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी ओडिशा घूमने को जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का कोणार्क सन मंदिर (Konark Sun Temple) अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. इसके अलावा हर साल पुरी में लाखों लोग भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने आते हैं. भुवनेश्वर से 50 से 60 किलोमीटर पुरी दूर स्थित हैं. अगर आप भी ओडिशा की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया हैं. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के डिटेल्स.
ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए यात्री लखनऊ से रवाना होंगे. यह एक एयर टूप पैकेज हैं जिसमें आप लखनऊ से फ्लाइट से ट्रैवल करते हुए भुवनेश्वर पहुंचेंगे. इसके बाद आप वहीं से पुरी जाएंगे. इस पूरी यात्रा में आपको भुवनेश्वर का डांस फेस्टिवल भी देखने को मिलेगा.
इस पूरे पैकेज में आपको फ्लाइट से जाने आने की टिकट मिलेगी. इसके साथ ही रात में रुकने के लिए होटल की फैसिलिटी भी मिलेगी. इसके साथ पूरे पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी.
यात्रियों 5 दिन और 4 रात का है. इस पैकेज का लाभ आप 2 दिसंबर 2022 से उठा सकते हैं. ऐसे में दिसंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है.
अगर आप इस टूर में अकेले ट्रैवल करते हैं तो आपको 45,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं दो लोगों को 35,500 रुपये और तान लोगों को 33,900 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा. इस टूर की आधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NLA78 पर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -