एक्सप्लोरर
Tour Package: IRCTC लेकर आया है थाइलैंड घूमने का धांसू पैकेज, ध्यान रहे ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते
IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप नए साल 2023 में विदेश घूमने की योजना बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए जबरदस्त पैकेज लेकर आया है. जानिए क्या है खास..
![IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप नए साल 2023 में विदेश घूमने की योजना बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए जबरदस्त पैकेज लेकर आया है. जानिए क्या है खास..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/942bd69fd61a7d255e192c82569ab6e41673079026248504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थाईलैंड के दोई इंथानोन नेशनल पार्क का फोटो (Pic: Freepik.Com)
1/8
![अगर आप नए साल के जनवरी महीने में अपने परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं, तो आप इस खबर को जरूर पढ़ सकते हैं. रेलवे आपके के लिए शानदार टूर पैकेज में बहुत ही कम दाम में विदेश यात्रा की सुविधा लेकर आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/362e51a15bbac00429e3cd5572ce08954d15c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप नए साल के जनवरी महीने में अपने परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं, तो आप इस खबर को जरूर पढ़ सकते हैं. रेलवे आपके के लिए शानदार टूर पैकेज में बहुत ही कम दाम में विदेश यात्रा की सुविधा लेकर आया है.
2/8
![IRCTC नए साल के खास मौके पर 5 रात और 6 दिन का पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप नए साल पर थाइलैंड (Thailand) , बैंकॉक (Bangkok) और पटाया (Pattaya) की यात्रा कर सकते है. इन जगहों पर अकेले और परिवार के साथ आप घूम सकते हैं. जानिए क्या पैकेज है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/cfa5be678dce292116b3c67cd6bb6e58205cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC नए साल के खास मौके पर 5 रात और 6 दिन का पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप नए साल पर थाइलैंड (Thailand) , बैंकॉक (Bangkok) और पटाया (Pattaya) की यात्रा कर सकते है. इन जगहों पर अकेले और परिवार के साथ आप घूम सकते हैं. जानिए क्या पैकेज है
3/8
![आईआरसीटीसी ने ‘थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर (Thailand Spring Festival Tour) के नाम से टूर पेश किया है. यह टूर 21 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी 2023 के बीच का है. आपको कोलकाता से थाइलैंड (Kolkata to Thailand) का सफर करवाया जाएगा, यानी यह टूर कोलकाता से शुरू होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/78dabb07ca0917f7a57b2ef35fc4083dd9d3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी ने ‘थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर (Thailand Spring Festival Tour) के नाम से टूर पेश किया है. यह टूर 21 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी 2023 के बीच का है. आपको कोलकाता से थाइलैंड (Kolkata to Thailand) का सफर करवाया जाएगा, यानी यह टूर कोलकाता से शुरू होगा.
4/8
![इसमें पहले यात्री कोलकाता से बैंकॉक जाएंगे फिर वहां से आपको पटाया ले जाया जाएगा. IRCTC के इस पैकेज में रहना-खाना सहित सभी जरूरी चीजें शामिल हैं. अतिरिक्त किसी भी प्रकार के खर्चे के लिए आपको अलग से पेमेंट करना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/3bdb6a594180f7f83650fdeaf3f1d303a4261.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसमें पहले यात्री कोलकाता से बैंकॉक जाएंगे फिर वहां से आपको पटाया ले जाया जाएगा. IRCTC के इस पैकेज में रहना-खाना सहित सभी जरूरी चीजें शामिल हैं. अतिरिक्त किसी भी प्रकार के खर्चे के लिए आपको अलग से पेमेंट करना होगा.
5/8
![इस पैकेज में आपको IRCTC की तरफ से रहने की व्यवस्था दी जाएगी. साथ ही होटल से आगे घूमने जाने के लिए वाहन की सुविधा भी मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/f1bf296d6b71954105546ee16add64ddd9cbd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज में आपको IRCTC की तरफ से रहने की व्यवस्था दी जाएगी. साथ ही होटल से आगे घूमने जाने के लिए वाहन की सुविधा भी मिलेगी.
6/8
![IRCTC की तरफ से खाना और ब्रेकफास्ट का इंतजाम रखा गया है. यहां आपको घूमने के लिए एक गाइड की भी सुविधा मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/8b0fce9f4546cf123c3c0607acb030451ab95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC की तरफ से खाना और ब्रेकफास्ट का इंतजाम रखा गया है. यहां आपको घूमने के लिए एक गाइड की भी सुविधा मिलेगी.
7/8
![आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, इस पैकेज में थाइलैंड जाने के लिए सिंगल यात्री को 54350 रुपये और डबल यात्री के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 46100 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर इस पैकेज के तहत 3 लोग सफर कर रहे हैं तो पर प्रति व्यक्ति को 46100 रुपये देने होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/d29b72de5f7a4074de063fb5f83eb6efdda53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, इस पैकेज में थाइलैंड जाने के लिए सिंगल यात्री को 54350 रुपये और डबल यात्री के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 46100 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर इस पैकेज के तहत 3 लोग सफर कर रहे हैं तो पर प्रति व्यक्ति को 46100 रुपये देने होंगे.
8/8
![अगर आप भी थाईलैंड घूमने जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते है, साथ ही दिए गए फ़ोन नंबर पर किसी अन्य जानकारी के लिए पूछताछ कर सकते हैं. सभी तस्वीरें-Freepik.com](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/0733eab0e99e858e457843704cb52a7c695df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भी थाईलैंड घूमने जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते है, साथ ही दिए गए फ़ोन नंबर पर किसी अन्य जानकारी के लिए पूछताछ कर सकते हैं. सभी तस्वीरें-Freepik.com
Published at : 07 Jan 2023 03:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)