IRCTC Tour: काशी-प्रयागराज के करने हैं दर्शन तो रेलवे के इस टूर पैकेज में कराएं बुकिंग! जानें स्पेशल पैकेज की डिटेल्स
IRCTC Kashi and Prayagraj Tour: इंडियन रेलवे समय-समय पर अपने सभी यात्रियों के लिए टूर पैकेज लाता रहता है. हाल ही में रेलवे के आईआरसीटीसी ने अपने यात्रियों के लिए काशी और प्रयागराज के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह टूर पैकेज छत्तीसगढ़ के दुर्ग के शहर से शुरू होगा. इस पैकेज का लाभ आप हर हफ्ते के गुरुवार को कर सकते हैं. यह पूरे 4 दिन और 5 रात का होता है.
यह एक ट्रेन टूर पैकेज है जिसमें आप रात में ट्रेन से यात्रा करके दूसरे दिन प्रयागराज पहुंचेंगे. इसके बाद दूसरे दिन से आप प्रयागराज के अलग-अलग जगह पर यात्रा करेंगे.
इसके बाद अगले दिन आप वाराणसी पहुंचकर वहां अलग-अलग जगह घूमेंगे. इस पैकेज में आपको एसी या स्लीपर से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. आपको हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
इस पूरे पैकेज में आपको 2 ब्रेकफास्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा.
इस पैकेज में यात्रा करने के लिए आपको क्लास के हिसाब से शुल्क देना होगा. कंफर्ट क्लास में ट्रैवल करने के लिए आपको कम से कम 9,210 रुपये और स्टैंडर्ड क्लास में यात्रा करने के लिए आपको कम से कम 7,210 रुपये का शुल्क देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -