Health Insurance: बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या है जरूरी
कुछ लोग अपने खराब स्वास्थ के कारण फाइनेंशियल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इनसे निजात पाने में एक सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी मदद कर सकती है. अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन अहम बातों को जरूरी जान ले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी के भी जीवन में कब क्या हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं है. ऐसे में फाइनेशिंयल तौर पर दिवालिया होने से बचने के लिए एक सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद लेना चाहिए. इंश्योरेंस प्लान की खरीदारी से पहले अपनी जरुरतों को पहचानें और हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को भी अच्छी तरह से समझ लें. ये भी तय कर लें कि आप केवल अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद रहे हैं या फिर पूरी फैमिली के लिए हेल्थ इंश्योरेंस का कवर ले रहे हैं.
एक बार यह तय हो जाने के बाद आप सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव कर अपने और फैमिली को खुशहाल रखने के लिए उस प्लान को खरीद सकते हैं. उम्र, फैमिली मेडिकल हिस्ट्री, पहले से किसी बीमारी के होने और उस पर आने वाले खर्च, महंगी हो रही स्वास्थ सुविधा जैसे तमाम पहलुओं पर भी विचार कर लेना चाहिए.
Health Insurance Policy के रिनुअल से जुड़ी और बीमा कंपनी के बारे में जानकारियां जुटा लेनी चाहिए. पॉलिसी से जुड़ी लोन और टैक्स छूट संबंधी जानकारियां भी ले लेनी चाहिए. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए उम्र काफी मायने रखती है. आप जितनी जल्दी इसकी खरीदारी कर लेंगे उतना ही सही है. मौजूदा समय में हर शख्स को चाहिए की प्रोफेशनल करियर के शुरू होते ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की प्लानिंग कर लेनी चाहिए.
Life Style से जुड़ी बीमारियों के शुरू होने से पहले या 30 साल की उम्र के आसपास एक सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी विश्वसनीय बीमा कंपनी से खरीद लेनी चाहिए. अगर आपकी सेहत पूरी तरह से दुरूस्त रहती है, तो आप उस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन करें जो जरुरत पड़ने पर ज्यादा कवरेज मुहैया कराए.
अगर बीमारी के समय जरुरत पड़ने पर रुम केटेगरी की पाबन्दी न हो, बीमारी के अनुसार कोई सीमा न हो, डॉक्टर्स या सर्जन पर होने वाला खर्च सीमित न हो, इलाज के लिए ऊपरी खर्च न करना पड़े. साथ ही ओपीडी में दिखाने की सुविधा हो. साथ ही सालाना हेल्थ चेकअप की सुविधा भी हेल्थ इंश्योरेंस लेने पर मिले.
Health Insurance Policy हमेशा एक अच्छी बड़ी बीमा कंपनी से खरीदना चाहिए. आप जिस भी पॉलिसी को खरीद रहे हैं उससे आपको ज्यादा से ज्यादा हास्पिटल में इलाज कराने की सुविधा मिले यह बात सुनिश्चित कर लेनी चाहिए.
इलाज पर अतिरिक्त खर्च करने की जरुरत न पड़े यह भी जान लेना चाहिए. ओपीडी कवरेज आसानी से मिल जाए. किसी तरह का दावा करने की जरुरत न पड़े. इस तरह के पॉलिसी का चयन करना चाहिए. और अपनी जरुरत के हिसाब से खुद और फैमिली के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का कवर लेना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -