Mutibagger Stocks: तीन साल में 962 फीसदी उछला ये शेयर, निवेशक हो गए मालामाल
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर ने पिछले तीन साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आईटी सेक्टर का ये स्टॉक 12 अक्टूबर 2020 को 113.45 रुपये पर बंद हुआ था और चालू सत्र में 1201 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान इसने 962 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीन साल पहले KPIT Technologies के स्टॉक में निवेश की गई 2 लाख रुपये की राशि आज 21.14 लाख रुपये में बदल गई होती.
12 अक्टूबर 2023 को इस स्टॉक 1237.80 रुपये के अपने अबतक के उच्च स्तर को छुआ था और 19 अक्टूबर, 2022 को यह गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 615.40 रुपये पर पहुंच गया था.
छह महीने में इस स्टॉक ने 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और इस साल अभी तक केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर ने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी का मार्केट कैप 29,729 करोड़ रुपये है. कंपनी के कुल 0.44 लाख शेयरों ने बीएसई पर 32,901 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. एक साल में यह शेयर 80.19 फीसदी चढ़ा है. कंपनी ने बीते मार्च तिमाही के दौरान 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -