ITPO Complex: जहां होगा दुनिया के दिग्गज नेताओं का जुटान, तैयार हुआ वो कॉम्पलेक्स...पीएम मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन!
इस साल के अंत में भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है. जी20 लीडर्स समिट दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली है, जिसकी तैयारियां काफी पहले से चल रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppG20 की भारत की अध्यक्षता के तहत कई महीने पहले से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन देश भर में चल रहा है. अब फाइनल कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानी आईटीपीओ के कॉम्पलेक्स को नए सिरे से विकसित किया गया है.
नया आईटीपीओ कॉम्पलेक्स अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को इस नए आईटीपीओ कॉम्पलेक्स का उद्घाटन कर सकते हैं.
नया आईटीपीओ कॉम्पलेक्स कई शानदार सुविधाओं से सुसज्जित है. इसमें कंवेंशन सेंटर लेवल-3 में एक साथ 7000 लोगों के बैठने की क्षमता है. वहीं एम्पिथिएटर में 3000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.
नए आईटीपीओ कॉम्पलेक्स को तैयार करने में आगंतुकों की पार्किंग का भी ध्यान रखा गया है. कॉम्पलेक्स में एक साथ 5,500 से ज्यादा वाहनों को पार्क किया जा सकता है.
इसे नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने तैयार किया है. इसका निर्माण कार्य साल 2017 में शुरू हुआ था. इस परिसर को नए सिरे से विकसित करने में 2,700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
आईटीपीओ कॉम्पलेक्स को प्रगति मैदान कॉम्पलेक्स के नाम से भी जाना जाता है. करीब 123 एकड़ में बने इस कॉम्पलेक्स में ट्रेड फेयर, बुक फेयर समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन होता आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -