ITR Filing: फॉर्म 16 और फॉर्म AS का डाटा नहीं कर रहा मैच, ये हो सकते हैं कारण
Income Tax Return: वित्त वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 को खत्म हो रही है. ऐसे में कंपनियों ने कर्मचारियों के फॉर्म 16 जारी कर दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppForm 26AS में टैक्सपेयर की टैक्स संबंधित जरूरी जानकारी जैसे टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स (TDS), टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स (TCS), एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेसमेंट जैसी जानकारी दर्ज होती है. वहीं फॉर्म 26AS में एनुअल टैक्स स्टेटमेंट जैसी जानकारी दर्ज होती है.
कई बार फॉर्म 16 और फॉर्म 26AS के डिटेल्स आपस में मैच नहीं करते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. जानते हैं इस बारे में.
कई बार नियोक्ता फॉर्म 16 में गलत डिटेल्स डाल देते हैं. ऐसे में फॉर्म 16 और फॉर्म 26AS के डिटेल्स आपस में मैच नहीं करते हैं.
नियोक्ता द्वारा फॉर्म 16 देरी से अपलोड करने के कारण भी आईटीआर फॉर्म की प्रोसेसिंग में गलती हो जाती है.
कई बार कंपनी द्वारा देरी से सैलरी देने के कारण टीडीएस के कैलकुलेशन में गलती हो जाती है. ऐसे में फॉर्म 16 और फॉर्म 26AS के डिटेल्स आपस में मैच नहीं करते हैं.
गलत फॉर्म 16 सेलेक्ट करने के कारण भी डिटेल्स आपस में मेल नहीं खाते हैं.
कई बार फॉर्म-16 में निवेश और मेडिकल एक्सपेंसेंस जैसी जानकारी शामिल नहीं होती है. ऐसे में फॉर्म 16 और फॉर्म 26AS के डिटेल्स मेल नहीं खाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -