जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खींच रहा है लोगों का ध्यान, तस्वीरों में देखिए इसकी खूबसूरती
भारतीय रेलवे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के साथ-साथ अब ऐसे भी कार्य कर रही है जिससे लोग उसके साथ सामान्य रूप से भी जुड़ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजबलपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे के पुराने कोच को कोच रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया है और इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. नीले रंग के कोच को एडवांस करके और इसके सामने ग्रीन एरिया बनाकर पूरे एंबिएंस को शानदार बनाया गया है.
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर पुराने नॉन फंक्शनल रेलवे कोच को एक रेल कोच रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया है और इसके बारे में रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है. इसके साथ ही इस रेल कोच रेस्टोरेंट में इन-कोच डाइनिंग और टेक-अव फूड काउंटर्स भी बनाए गए हैं.
इस रेल कोच के डाइनिंग एरिया में 50 लोगों के खाने-पीने की सुविधा मिल सकती है. रेल कोच का एंबिएंस बेहद शानदार है और इसकी किचन भी बेहद खूबसूरत है. इसके आसपास सिंथेटिक ग्रास का कवर बिछाया गया है और लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है.
कोच के सामने दोनों साइड में फूड स्टॉल खोले गए हैं और इसके टेक अवे काउंटर को भी बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. आउटडोर टेक अवे काउंटर पर स्नैक्स, चाय, कॉफी, ब्रेवेरेजस की सुविधा मौजूद है. (सभी फोटो रेल मंत्रालय ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -