Multibagger Share: इस कंपनी के शेयरों ने एक साल में दिया 1700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, निवेशक बन गए करोड़पति!
Multibagger Stock: मेटल और माइनिंग कंपनी बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया है. इस शेयर में एक साल की अवधि में पूरे 1760.04 फीसदी की तेजी देखी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले साल 18 जनवरी कंपनी के शेयर 54.30 रुपये पर थे जो 2024 में बढ़कर 1,006 रुपये पर पहुंच गए हैं. ऐसे में केवल एक साल के दौरान शेयर ने निवेशकों को 1700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
ऐसे में जिन लोगों ने साल 2023 के जनवरी में ने इस शेयर में 10,000 रुपये का निवेश किया है उन्हें केवल एक साल के भीतर 1.85 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
पिछले एक महीने में शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और ये 32.26 फीसदी यानी 245.55 प्वाइंट चढ़ चुके हैं.
छह महीने की अवधि में शेयरों ने कुल 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और यह कुल 895 प्वाइंट्स चढ़ चुके हैं.
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश में आयरन और स्टील का निर्माण करती है. यह कंपनी टीएमटी, बार, कोक, स्टील बार, आयरन रोड, फेरो क्रोम आदि जैसे कई प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. कंपनी की स्थापना साल 1999 में हुई थी.
यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -