Jio World Plaza: 1 नवंबर से खुलेगा भारत का सबसे महंगा मॉल, तस्वीरों में देखें कितना लग्जरी है मुकेश अंबानी का जियो वर्ल्ड प्लाजा
भारत का सबसे महंगा मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित है. यह मॉल सिर्फ देखने में ही लग्जरी नहीं, बल्कि यहां मिलने वाली चीजें भी काफी लग्जरी होंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह भव्य मॉल लग्जरी खरीदारी के लिए तैयार है. जियो वर्ल्ड प्लाजा देश का सबसे असाधारण मॉल बनने के लिए तैयार है, जो एक अद्वितीय खरीदारी अनुभव का वादा करता है.
इसमें खरीदारी के लिए कई ब्रांड्स, वीआईपी गेटकीपर और पोर्टर समेत कई प्रकार की सेवाएं हैं, जो अपने ग्राहकों के लिए लग्जरी खरीदारी के अनुभव को बढ़ाएगा.
लग्जरी ब्रांड के अलावा जियो वर्ल्ड प्लाजा एक व्यापक अनुभव प्रदान करता है. इसके अंदर के भाग में मेहराबदार छतें और खूबसूरत लाइटिंग की व्यवस्था है.
मॉल चारों तरफ से सुनहरे कलर से ढका हुआ है जो लोगों को आकर्षित करता है. यह एक शानदार फैशन सेंस भी प्रदर्शित करता है.
मॉल में कई ब्रांडों की एक चेन है, जिसमें कार्टियर और बुलगारी जैसे फेमस ज्वैलर्स, लुई विटोन, डायर और गुच्ची जैसे फैशन हाउस शामिल हैं. इसके अलावा लग्जरी घड़ी मैन्युफैक्चरर आईडब्ल्यूसी शेफहाउसेन और प्रीमियम सामान निर्माता रिमोवा भी शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -