Dividend Stock: इस बैंक के प्रॉफिट में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, किया डिविडेंड का ऐलान
Dividend Stock: प्राइवेट सेक्टर के बैंक जम्मू और कश्मीर बैंक ने अपने सालाना और चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने सालाना के आधार पर रिकॉर्ड प्रॉफिट प्राप्त किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद बैंक ने अपने शेयरधारकों को तोहफा देते हुए डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,767 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है. बैंक के नेट प्रॉफिट में भी 48 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक द्वारा प्राप्त किया जाने वाला अब तक का यह सबसे अधिक लाभ है. बैंक ने ऐलान किया है कि वह अपने प्रॉफिट में से 236.75 करोड़ रुपये बतौर डिविडेंड देगा.
बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू के शेयरों के बदले 2.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देना का तय किया है.
बैंक की कुल इनकम 5,502.09 करोड़ रुपये से 10 फीसदी बढ़कर 6,029.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
बैंक के शेयरों की बात करें तो जेके बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बैंक के शेयर आखिरी कारोबारी दिन 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 139.40 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं. एक साल में शेयरों ने निवेशकों को 143 फीसदी और छह महीने में 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -