Kajol Networth: इतने सौ करोड़ की मालकिन हैं काजोल, फिल्मों में काम छोड़ने के बाद भी कमाई जोरदार
काजोल को सिनेमा में सक्रिय करियर को अलविदा कहे लंबा अरसा हो चुका है. बड़े अंतराल के बाद वह फिर से प्रमुख भूमिका निभाते दिख रही हैं. हॉटस्टार पर वह ट्रायल में दिखने वाली हैं, जिसका ट्रेलर बाहर आ चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि लंबे समय तक सक्रिय करियर से दूर रहने के बाद भी काजोल की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है... और न ही उनकी कमाई पर कोई खास असर पड़ा है.
साल 2010 में उन्हें टाइम्स ऑफ इंडिया ने Most Desirable Woman माना था. अभी भी उन्हें पसंदीदा सितारों के पोल में अक्सर जगहें मिल जाती हैं.
वह अपने जमाने की चोटी की अभिनेत्रियों में शामिल रह चुकी हैं. उन्हें 5 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समेत 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है, जबकि उन्हें इसके लिए 12 बार नॉमिनेट किया गया है.
काजोल बॉलीवुड के उन चुनिंदा चेहरों में शामिल हैं, जिन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से नवाजा जा चुका है. उन्हें यह सम्मान 2011 में मिला था.
काजोल एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने बिजनेस से कमाई करती हैं. साथ ही समाजसेवा के कार्यों में भी सक्रियता से हिस्सा लेती हैं. काजोल Relief Projects India नाम से एक चैरिटबल ट्रस्ट चलाती हैं, जो नवजात व अनाथ बच्चियों को लेकर काम करता है.
उनके पास अपना मेकअप ब्रांड Kay है, जिससे वह हर साल 1-2 करोड़ रुपये कमाती हैं. इसके अलावा वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 3 करोड़ रुपये और स्टेज शो के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
काजोल की सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. अभी के हिसाब से उनकी कुल अनुमानित नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -