King Charles Coronation: किंग चार्ल्स की ताजपोशी में लगेंगे 1,000 करोड़ रुपये, जानें कौन उठाएगा इतना भारी खर्च!
King Charles Coronation Ceremony: आज 6 मई को ब्रिटेन के लंदन के एतिहासिक वेस्टमिंस्टर ऐबी किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होगी. ब्रिटेन में पूरे 70 साल की लंबी अवधि के बाद यह राज्याभिषेक होने जा रहा है. इससे पहले साल 1953 में क्वीन एलिजाबेथ का राज्याभिषेक किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस राज्याभिषेक को ब्रिटेन की परंपरा के अनुसार किया जाएगा. इस समारोह में नए राजा को ताज के साथ ही कई शाही सामग्री भी पहनाई जाएगी. इसके साथ ही किंग चार्ल्स की पत्नी महारानी कैमिला को भी ताज पहनाया जाएगा.
इस ताजपोशी में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने की संभावना है. समारोह को बड़े स्तर पर किया जा रहा है जिसमें दुनियाभर के 100 से अधिक देशों के मेहमानों को अमंत्रित किया गया है. इसमें 2,000 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों के आने की आशंका है.
भारत की तरफ से इस आयोजन में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ब्रिटेन पहुंचे है. खास मेहमानों के अलावा ब्रिटेन और दुनियाभर से कई आम लोग भी लंदन पहुंच रहे हैं.
तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 1,000 रुपये से ज्यादा खर्च होने की संभावना है जिसका खर्च आम ब्रिटेन के नागरिकों को उठाना होगा. गौरतलब है कि ब्रिटेन पिछले कुछ समय से महंगाई और आर्थिक मंदी से परेशान है.
ऐसे में सालों की सबसे ज्यादा महंगाई का सामने कर रहे ब्रिटेन में कई लोग इस शाही ताजपोशी के विरोध में नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि ब्रिटेन के शाही परिवार के ताजपोशी में खर्च होने वाले करोड़ों रुपये का खर्च टैक्सपेर्स से लेना गलत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -